दिनभर झमाझम बारिश के बाद त्योहारिया हाट बाजार में दिखा रौनक, ग्रामीणों ने जमकर की खरीदी

0

रितेश गुप्ता, थांदला
आज दिनभर बारिश की झमाझम के बाद भी हाट बाजार में आये अचंल के ग्रामीणों का उत्साह कम नहीं कर पाया। सोमवार देर रात से चल रही बारिश मगर भी पूरे दिन भर जारी रही। त्योहारिया हाट बाजार होने से बड़ी सख्ंया में अंचल के ग्रामीण हाट बाजार में खरीदने करने के लिए पहुंचे। देर रात से हो रही बारिश के चलते व्यापारी कयास लगा रहे थे कि शायद राखी का हाट बाजार सूना रहेगा परन्तु अचंल वासियों के उत्साह को बारिश नही रोक पाई ओर बड़ी संख्या में ग्रामीण थांदला शहर में हाट करने बाजार में पंहुचे। पूरा बाजार छतरियों से सना रहा। बाजार में चारो तरफ छातों नजर आने लगा। कुछ अति उत्साहित युवाओं ने बाजार पंहुच कर जमकर हुल्लड़ मचाई जबकि बाजार में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी नदारद नजर आया। दिन भर चली बारिश मे हाठ ठेला व्याापरियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी तो कइे व्यापारियों द्वारा बारिश एवं हाट को देखते हुए पूर्व से ही तैयारी कर व्यापार किया। राखियों से सजे बाजार में पारंपरिक रुप से खरीदी जाने वाली साडिय़ा, नारियल व अन्य सामग्री की जमकर बिक्री हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.