स्कूल में दो छात्रों के बीच हुई आपस में मारपीट के बाद एक की हालत गंभीर, स्कूल प्रशासन के रवैये क्षुब्ध परिजन ने की कार्रवाई की मांग

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
सेंट मेरी कॉन्वेट स्कूल में आठ दिन पहले दो छात्रों के बीच विवाद हुआ था जिसमें एक छात्र के सिर पर चोट लगी थी। शुरूआत में दो तीन दिन तो उस छात्र को कुछ नहीं हुआ उसके बाद उसे चक्कर आने लगे और जी घबराने लगा। इसके बाद उसके बाद इस घटना के संबंध में छात्र के पिता ने स्कूल संचालक फादर से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि आप अपने स्तर से निपटे जिसके बाद पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार बरवेट निवासी सूर्यप्रतापसिंह राठौर को मेघराज गामड़ नामक लडक़े ने आठ दिन पूर्व किसी विवाद के चलते सिर में मार दी थी, दोनों ही बालक कक्षा आठवीं पढ़ते है। इसके बाद सूर्यप्रताप ने घर जाकर अपने पिता को बताया किंतु उन्होंने छोटा मामला मानकर बात को भूलने की कोशिश की, किंतु तीन दिन बाद सूर्यप्रताप को चक्कर आना और जी घबराने की शिकायत होने लगी तो उसके पिता प्रभुदास सिंह राठौर ने बालक को पेटलावद में डॉ.केडी मंडलोई को दिखाया, जहां डॉ मंडलोई ने बालक के सिर का एमआरआई करवाने की सलाह दी। इसके बाद बालक के पिता स्कूल के संचालक फादर के पास गए तो उन्होंने कह दिया कि आप अपने स्तर से निपटे। इसके बाद प्रभुदास ने इस संबंध में दो दिन पूर्व एक रिपोर्ट पेटलावद पुलिस थाने में दर्ज करवाई और अपने पुत्र का इलाज करवाने के लिए रतलाम ले गए जहां पर उसका एमआरआई कर इलाज किया जा रहा है। प्रभुदास राठौर का कहना है कि स्कूल प्रशासन को अपनी जवाबदारी समझना चाहिए और मेरे बेटे के साथ जो हुआ है उसके लिए कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.