रामदेवरा के लिए निकले 34 पैदल यात्रियों का नगर में पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत

0

राज सरतलिया, पारा
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समीपस्थ ग्राम नवापाड़ा से 34 यात्रियों का दल रामदेवरा तीर्थ के लिए आज सोमवार को पैदल रवाना हुआ। इसके पूर्व ग्राम नवापाड़ा में यात्रियों का सरपंच सेकू रावत तथा ग्रामीणों ने इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर सम्मान कर विदाई दी। पश्चात पदयात्रा के पारा आगमन पर सदर बाजार में स्वर्णकार समाज के प्रकाश सोनी भाबरा वाले, ओम प्रकाश सोनी अंजड़वाले, जितेंद्र सोनी, संदीप सोनी, मनोज सानी, सचिन सोनी, मनोज सोनी जावरा वालेतथा गौतम एवं शुभम सोनी ने पुष्पवर्षा करते फलाहार से स्वागत किया। बस स्टैंड पर महाकाली मंदिर निर्माण समिति के बिहारी सिंह डोडिया, रवि डोडिया, ललित जैन, मनोहरसिंह डोडिया, विकास पटेल, दिलीप डामोर आदि ने यात्रियों का दूध प्रसादी से स्वागत किया। यात्रा जाने के दौरान नगर से करीब 2 किमी दूर पारा-झाबुआ मार्ग पर निर्माणाधीन पंचमुखी हनुमान मंदिर के कार्यकर्ता राजेश बैरागी, पिंजू भाई, मांगीलाल राठौड़, संजय शर्मा, कमलेश बैरागी, अंकित मेहता, राजेश राठौड़ तथा साथियों ने जल-पान से स्वागत करते उनका सम्मान किया। नवापाडा बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी रमेश डामोर ने बताया कि करीब एक हजार किलोमीटर की पैदल चलने के पश्चात यह यात्रा भदवा बीज पर रामदेवरा पहुंचेगी जहा सभी पदयात्री क्षेत्र की खुशहाली व आपसी सद्भावना की कामना करेेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.