भगवान काशी विश्वनाथभव्य शाही सवारी निकली, कड़ाबीम तोप, अखाड़े रहे आकर्षण का केंद्र

0

रितेश गुप्ता, थांदला

तिलक ग्रुप एवं युवा रामायण मण्डल थांदला द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान काशी विश्वनाथ  भव्य शाही सवारी   निकाली।  स्थानीय काशी विश्वनाथ मन्दिर पर भगवान का अभिषेक ओर आरती के पश्चात भव्य शाही सवारी निकाली गई।  शाही सवारी के प्रमुख आकर्षण अश्व सवार ध्वज वाहक, ढोल, ताशे, शाही बैण्ड, कड़ा बीम तोप, अखाड़े का प्रदर्शन  जिसमें युवको के साथ युवतीयों ने भी अखाड़ा प्रदर्शन किया व मलखम ग्रुप ने भी करतब दिखाए, फूल तो, डीजे पर भजन गीतों के साथ ,लोक नत्य,उज्जैन की झांझ ग्रुप की अगवानी में  भव्य रथ पर श्री काशी विश्वनाथ जी की शाही सवारी में सभी शिव भक्त घर आंगन में पूजन दर्शन स्वागत कर सवारी में सम्मिलित हुए। शाही सवारी में युवाओं ने उत्साह के साथ नाचते हुए निकले। शाही सवारी में विभीन्न सामाजिक संगठन, राजनैतिक दल एवं नगरवासी उत्साह से सम्मीलीत हुए। शाही सवारी नगर काशी विश्वनाथ मंदीर से प्रारंभ होकर रामजी मंदीर पंहुची जहां भगवान काशी विश्वनाथ की आरती उतारी गई,यहा से शाही सवारी सावरीया सेठ मंदीर, चारभुजा नाथ मंदीर, अंबीका चोक, आजाद चोक, पिपली चौराहा, दिपमालीका चौराहा ,भंसाली चौराहा, गांधी चौक होते हुए पुनः काशी विश्वनाथ मंदीर पंहुची जंहा महाआरती एवं प्रसादी वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.