हजारों की संख्या में उपस्थित होकर आस्था की इबारत लिखी बाल कावडिय़ों ने

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
आज दोपहर से ही कावड यात्रियों का हुजूम देवझिरी में इक_ा हो ने लगा था। एक बजते बजते हजारों की संख्या में बाल किशोर और युवक कावड़ पहुंच गए। रविवार को शिवगंगा झाबुआ की नौवीं कावड़ यात्रा ऐतिहासिक रही। विगत अनेक सालों से शिवगंगा झाबुआ में समग्र ग्राम विकास के लिये कार्यरत संस्था है। झाबुआ के सुप्रसिद्ध स्थान देवझिरी से निस्रित नर्मदा जल से गंगाजली में जल भरने का क्रम चार घंटे तक जारी रहा। हजारों की संख्या में आये 15 से 35 वर्ष की आयु के कावडय़ात्रियों ने 2 बजकर 30 मिनट पर देवझिरी से यात्रा प्रारंभ की जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये सायंकाल 5.30 बजे राजा के निकट स्थित पैलेस गार्डन पहुंची। साम को 6 बज कर 30 मिनट पर धर्म सभा हुई। शिवगंगा की धर्मसभा में भील संत कानू जी महाराज मुख्य अतिथि थे उनका उद्वोधन हुआ। हर मनुष्य शिवरूप है सबके लिये हितकर काम करना मनुष्य का धर्म है। कार्यक्रम का संचालन हरसिंगाड़ ने किया। विशिष्ट अतिथि राजाराम कटारा ने कावड़ यात्रियों को शिवजी के परिवार की तरह हिलमिल कर काम करने की शिक्षा लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में भवरसिंह भयडिय़ा ने सबका आभार प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.