रेलवेब्रिज पर हुई लूट का पर्दाफाश, पुलिस ने गैंग के दो लुटेरों से लूट का माल किया बरामद

0

रितेश गुप्ता, थांदला
29 जुलाई को फरियादी रितेश पिता अशोक कुमार जैन उम्र 29 साल निवासी गांधी चौक बडऩगर अपनी पत्नी एवं बच्चों व काम करने वाली भाभी रीता राठौर के साथ अपनी इंडिगो कार क्रमांक एमपी 45 सी 0698 से थांदला अपने ससुराल से वापस बडऩगर जा रहे थे कि शाम करीब 8 बजे जैसे ही छोटी बावडी रेलवे ब्रिज के पास पहुंचने पर अज्ञात मोटरसायकल सवार लुटेरों ने कार रोककर कट्टा दिखाकर नकदी व सोने के आभूषण, कपडे व अन्य कागजात लूटकर ले गये थे। वारदात की रिपोर्ट पर थाना थांदला पर धारा 394, 427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर मौका निरीक्षण कर फरियादी से लुटेरों के संबंध में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन भी तत्काल मौके पर पहुंचकर फरियादी से चर्चाकर टीम गठित कर अपराध में बदमाशों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु एसडीओपी एवं थाना प्रभारी थांदला को आवश्यक निर्देश दिए। बदमाशों के अपराध करने के तरीके के आधार पर क्षैत्र के पूर्व लुटेरों एवं बदमाशों के सम्बन्ध में गठित टीम द्वारा जानाकरी उठाई गई। थाना मेघनगर क्षेत्र के दीपा मचार निवासी बेडावली एवं मुकेश सिंगाडिया निवासी मेघनगर व उनकी गैंग द्वारा घटना घटित करने की जानकारी प्राप्त होने पर टीम द्वारा लगातार उक्त बदमाशों की तलाश कर 18 अगस्त को बदमाश मुकेश पिता जयसिंह सिंगाडिया उम्र 25 वर्ष निवासी मेघनगर एवं कैलाश पिता बाबू बबेरिया भील उम्र 25 वर्ष निवासी बड़ी बावड़ी को अपराध सदर में संदेह के आधार पर पकडक़र पूछताछ करने पर उक्त बदमाशों द्वारा दीपा मचार एवं राहुल भाबर के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया। मुकेश सिंगाडिया एवं कैलाश बबेरिया को उक्त अपराध में गिरफ्तार कर पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त बाइक, बारहबोर का कट्टा मय कारतूस के एवं नकदी 1700 रूपये एवं फरियादी का आधार कार्ड जब्त किया गया। आरोपी मुकेश व दीपा थाना मेघनगर के धारा 394 भादवि में पूर्व से फरार थे। गिरफ्तार बदमाशों से क्षेत्र की अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी मुकेश एवं दीपा मचार थाना मेघनगर के निगरानीशुदा बदमाश होकर लूट, चोरी के कई मामले दर्ज है। पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उक्त घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी थांदला कुशलसिंह रावत, थाना प्रभारी मेघनगर करणसिंह रावत एवं झाबुआ क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक विजय वास्कले व उनकी टीम तथा झाबुआ के सायबर सेल व थाना थांदला के सक्रिय पुलिस कर्मियों में प्रआर सुनील राजपूत, प्रआर जगदीश, थाना मेघनगर के प्रआर मुकेश, प्रआरशैलेन्द्र का भी सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.