तेरापंथ समाज के ज्ञानशाला में बच्चों ने दी देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
जैन श्वेताबंर तेरापंथ समाज झाबुआ द्वारा 72वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार शाम को स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन में ज्ञानशाला के बच्चों के बीच देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा दी गई गीतो की प्रस्तुति ने सभा को बांधे रखा। कार्यक्रम के अंत में समाज द्वारा राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। ‘कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा नशा यह हिंन्दुस्तान की शान का है’ इन पक्तिंया द्वारा संचालन कर रही कृतिका गादिया ने कार्यक्रम की शुरुआत की और नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ ज्ञानशाला के बच्चों की देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। कार्यक्रम मे जूनियर वर्ग मे दिव्यांश गादिया, लाभांश, अदिति व मोक्षा कांसवा, हिरल भंडारी आदि ने अपनी प्रस्तुती दी। वेनवी भंडारी ने ‘छोड़ो कल की बात, कल की बात पुरानी’ गीत द्वारा सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। सीनियर वर्ग मे उदित भंडारी, स्नेहा मौन्नत, कर्तज्ञ गादिया आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। ऐंजल गादिया ने ‘अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनाएंगे कोना-कोना अपने देश का सजाएंगे’ गीत के द्वारा पूरा माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुति ने निर्णायकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। निर्णायक की भूमिका शार्मिला कोठारी व रसना भंडारी ने निभाई। बच्चो की गीतों की प्रस्तुति से उत्साहित महिला मंडल से रानी कोठारी, हंसा गादिय, शर्मिला कोठारी आदि ने भी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग मे वेनवी भंडारी व सीनीयर वर्ग में ऐंजल गादिया प्रथम रही। तेरांपथ समाज अध्यक्ष पंकज कोठारी ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय के साथ साथ सभी बच्चों को पारितोषिक वितरित किया। इसके बाद संपूर्ण तेरापंथ समाज द्वारा एक साथ राष्ट्रगीत का संगान किया। अंत मे समाज सचिव पीयूष गादिया ने सभी का आभार माना। इस मौके पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज अध्यक्ष पंकज कोठारी कहते हैं कि समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चो में आत्मविश्वास बढ़ता है व बच्चों के भीतर का डर दूर होता है आगे भी अन्य धार्मिक व अन्य प्रतियोगिता व कार्यकम आयोजित होते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.