भारत रत्न अटलजी को अर्पित की श्रद्धांजलि

0

राज सरतलिया, पारा
भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पारा के मांगलिक भवन पर नगर व क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिको ने श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि देश के पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न व भाजपा के पितृ पुरुष जनजन के मन पर अटल अमिट छाप छोडने वाले अटल बिहारी वाजपेयी के अचानक निधन हो जाने पर शनिवार को ग्राम पंचायत पारा के मांगलिक भवन मे सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे नगर व क्षेत्र समस्त गणमान्य नागरिक भाजपा व सभी मोर्चे नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा अटलजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजसि दी व दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से आत्म शांति की प्रार्थना की। इसके पूर्व उपस्थित वक्ता भाजपा के नेता छितुसिह मेडा, जनपद सदस्य कुंवर गजेन्द्रसिंह राठौर, मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिह सोलंकी, सुरेश कोठारी, दिलीप डावर, प्रकाश तलेसरा, प्रकाश छाजेड, आनंद सरतलिया, दिलीप कोठारी, शैलेन्द्र राठौर, नरेश प्रतापसिंह राठौर, वेस्ता बामनिया, सरदारसिंह डावर, शुभम सोनी, अमृत राठौर ने अटलजी के द्वारा देश के हित मे किए गए कई महत्वपूर्व कार्यो व विदेश भारत की छवि बढ़ाने के लिए किए गएप्रयास जो कि मील का पत्थर साबित हुए, उन पर विस्तृत मे प्रकाश डाला। इस अवसर पर भाजपा संगठन व मोर्चे के सभी पदाधिकारी, जैन समाज व सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथी समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमृत राठोर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.