‘मेरे प्यारे सैनिक भैया, त्योहार पर तुम्हें राखी भेज रही हूं जरूर बांधन’ बच्चियों ने लिखी मार्मिक चिठ्ठी, अपने हाथों से बनाकर भेजी सरहद पर राखियां

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया
स्थानीय महाशय धर्मपाल (एमडीएच) दयानन्द आर्य विद्या निकेतन, की छात्राओं ने अपने हाथों से राखी बनाकर सैनिको के लिए सरहद पर भेजी। राखी के साथ साथ हर छात्रा ने एक चिठ्ठी भेजी। किसी ने लिखा ‘आप हमारे गर्व हो, इस त्योहार पर अपनी बहनों से दूर हो, हमें ही अपनी बहन मानकर इस राखी को अपनी कलाई पर बांध लेना।’ किसी ने लिखा ‘आप हो तो हम ये त्योहार मना पाते हैं। आपके त्याग को नमन हैं। ऐसे ही कई सारी मार्मिक बाते चिट्ठयो में लिखकर भेजी। स्कूल की कई सारी छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ राखियां बनाई गई। प्राचार्य प्रवीण अत्रे ने बताया की देश की रक्षा करने वाले सैनिक राखी जैसे त्योहार पर अपने परिवार से दूर रहते हैं और हम भी उनके परिवार का हिस्सा हैं, उनकी सूनी कलाईयों को सजाने और त्योहार में उनके साथ सहभागी होने के लिए संस्था के द्वारा यह प्रयास गतवर्ष से किया जा रहा हैं। इसके माध्यम से बच्चों में देशभक्ति, त्याग एवं ‘वसुदेव कुटुम्बकम’ की भावना विकसित होती हैं। इस कार्य में कविता त्रिपाठी, महेन्द्र पटेल एवं अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.