राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के हितग्राहियो के बैंक खाता पोर्टल पर दर्ज होंगे

0

Samagra_Logoझाबुआ। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समग्र पोर्टल पर स्थानिय निकायों द्वारा चयनित पात्र परिवार की पहचान सुनिश्चित करनें एवं अपात्र परिवारो को पोर्टल से विलोपित करने हेतु पात्र हितग्राहियों के डाटा बेस में अन्य जानकारी के साथ बैंक खाता नंबर की प्रविष्ट भी की जाना है। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने आपूर्ति अधिकारी कहा कि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर जेएसओ. लाॅगिन में बैंक खाता रहित पात्र परिवारों के नामों की सूची दुकानवार उपलब्ध करवाई गई है, ऐसे खाता रहित परिवारों की सूची उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को उपलब्ध करवाए।उचित मूल्य दुकान के अगस्त के सामग्री के वितरण के समय सूची में पात्र परिवारों से बैंक खाता नंबर, आईएफसी कोड बैंक एवं शाखा के नाम की जानकारी ले। यदि किसी परिवार के किसी भी सदस्य का बैंक खाता नहीं खोला गया है, तो ऐसे परिवारों से उनके निवास का प्रमाण प्राप्त किया जाकर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर फाइल में संधारित कर रखें तथा निरीक्षण के समय अवलोकन कराये। उचित मूल्य दुकान स्तर पर संकलित बैंक खाते की जानकारी साप्ताहिक रूप से सहायक/कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी द्वारा प्राप्त कर पात्र परिवारों के डाटा बैंस में प्रविष्टि करवाए। उचित मूल्य दुकान पर बैंक खाता नंबर की जानकारी प्राप्त करने हेतु सूचना चस्पा की जाये तथा इसका स्थानिय स्तर पर प्रचार-प्रसार भी करवाये। उक्त कार्रवाई सुनिश्चित करवाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को कलेक्टर अरूणा गुप्ता ने आदेशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.