पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के निधन पर पूर्ण नगर बंद कर ग्राम पंचायत में शोक सभा एवं श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया। शोक सभा में ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक एवं सभी स्कूलों के छात्र एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। शोक सभा को संबोधित करते हुए रमेश मेहता ने बताया अटल जी देश के महान योद्धा, कुशल राजनीतिक एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे आपने बताया कि विपक्ष के लोग भी अटल जी का सम्मान करते थे ।कार्यक्रम को मदन लड्ढा ने संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी के पदचिन्हों पर हर युवा को चलना चाहिए एवम जीवन मे सदैव उनके आदर्शों को याद रखना चाहिए। गोपाल परवाल ने अपने संबोधन में पूर्वप्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारियां दी एवं उनके अभियानों की प्रशंसा की तथा उनकी स्मृति सदैव दिल दिमाग मे रहेगी। रामचंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में अटल जी के निधन को भारतीय इतिहास में अपूर्ण क्षति माना। दिलीप परवाल ने अपने संबोधन में अटल जी के कवि व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शोक सभा को भारत सिंह सरपंच बड़ी खट्टाली ,मुलेश बघेल सरपंच पलासदा,भैरू कनेश, सरपंच मसनी, जयेश मलानी,अभय जेन, विनोद परवाल, अनिल मालानी, मुकेश जेन,गणपत राठौड़ सुल्तान खत्री, बिलाल खत्री, कैलाश लड्ढा ,दिनेश लढ्ढा,गोवर्धन राठौर ,घनश्याम राठौर ,कैसी भट्ट एवं अनेक नागरिकों द्वारा अपने शोक संदेश व्यक्त किए गए कार्यक्रम में ग्राम के माहेश्वरी समाज, राठौर समाज, जैन समाज ,ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज ,कर्मचारी वर्ग प्रजापत समाज एवं ग्राम के समस्त लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक चारभुजा मंदिर प्रांगण पर भारतीय जनता पार्टी एवं राम भक्त मंडल द्वारा माननीय श्री की आत्मा की शांति के लिए अखंड राम धुन चलाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.