दुर्गादास राठौड जयंती पर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में मरीजों को बांटे फल- बिस्किट, किया पौधारोपण

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड की 380वीं जयंती और स्वतंत्रता दिवस के 72वी वर्षगांठ पर राठौड समाज ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में लगभग 25 मरीजो को फल और बिस्किट वितरण कर राष्ट्रवीर और आजादी के पर्व को मनाया l साथ ही राष्ट्रवीर दुर्गादास एव माता सरस्वती की फ़ोटो पर दिप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया l इसके पश्चात डॉ अजय पाटीदार और स्टॉफ को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर अभिनन्दन किया गया l राठौड समाज के वरिष्ठ धन्नालाल राठौड ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वास्थ विभाग 24 घण्टे अपने घर परिवार को छोड़कर, ना होली परिवार के साथ माना पाते है, ना दीपावली माना पाते है और दिन रात हमारी सेवा में लगें रहते है l समाज पूरे विभाग का सम्मान करके अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रही है l डॉ अजय पाटीदार ने अपने उदभोदन मे कहा कि हमे सरकार हमारा मेहनताना देती है लेकिन इस तरह के आयोजन से स्टॉफ का हौसला बढ़ाता है l जिससे स्टॉप और हमे ऊर्जा मिलती है l राठौड़ समाज का बहुत बहुत आभार जिन्होंने हमे ये सम्मान दिया l
समाज के कालू भारती ने बताया कि समाज ने पर्यावरण संरक्षण हेतु शंकर मंदिर में पौधरोपण किया और उन पौधो को बड़ा करने का भी संकल्प लिया l नंदकिशोर ने भी समाज के इस तरह के आयोजन को समाज की जागरूकता का प्रतीक बताया है l समाज का निर्णय पूरे गांव में चर्चा विषय बना की सेवा कार्य इस तरह से भी किये जा सकते हैl इन आयोजन में राठौड़ समाज के विकास, नरेंद्र, अप्पू, नीलेश, राजेन्द्र, राजेश, राकेश राठौड. आदि समाजजन उपस्थित थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.