15 घंटे की बिजली कटौती से इनवर्टर-मोबाइल बंद

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

चंद्रशेखर आजाद नगर सहित क्षेत्र के में बिजली रात 9 बजे से अब तक 15 घंटे से बंद है। रात भर भारी बारिश के चलते आम्बुआ व कालूवाट के बीच बिजली सप्लाई में बड़ा फाल्ट होने गांंवों में ब्लैकआउट रहा।
आजाद नगर, सेजावाडा, बरझर सहित ग्रामीण कस्बों मे रात 9 बजे से बिजली आपूर्तित ठप पड़ी है। आजाद नगर विद्युत मंडल अधिकारी विनेश वर्मा ने फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि आमबुआ व कालूवाट के बीच 33 केवी की लाईन फाल्ट है। विद्युत मंडल के कर्मचारी आम्बुआ-कालूवाट में विद्युत लाइन में कहां फाल्ट हुआ है ढूंढने में जुटा हुआ है। विद्युत कर्मियों का कहना है कि जैसे ही फाल्ट मिल जाएगा वे तत्काल विद्युत सप्लाई को शुरू कर देंगे।

इधर मोबाइल धारकों का एक-दूसरे से संपर्क टूटा
आजाद नगर क्षेत्र मे आधे से अधिक मोबाईल धारकों का संपर्क इसलिए टूट गया की उनकी बिजली कटौती से उनके मोबाइल चार्ज नहीं हुए। इधर रसूखदारों के यहा लगे इनवर्टर की बैटरियां टाय-टाय फिस्स हो गई, जिसके चलते बिजली का कुछ रहा सहारा भी घरों को अंधेरा में कर दिया।

बिजली के लिए मीडियाकर्मियों-नेताओं को लगाए फोन-
15 घंटे की बिजली पहली बार जनता ने गुल होते देख कर हताश जनता अपने अपने नेताओ व मीडिया कर्मियों से पूछने मे लगे है कि बिजली कब आएगी। अधिकारियों से संपर्क कर बताओ। क्षेत्र की जनता को विद्युत आपूर्ति रुक जाने से कार्य बाधित हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.