गोल्डन टेम्पल मेल के इंजन में आई खराबी से स्टेशन पर दो घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

0

राजेंद्र शर्मा, दाहोद ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट-

बांद्रा से अमृतसर जाने वाली ट्रेन नंबर 12903 गोल्डन टेंपल मेल के इंजन (पॉवर) में तकनीकी खराबी होने का कारण इस ट्रेन को दाहोद रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। मिली जानकारी अनुसार बांद्रा से चलकर अमृतसर की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 12903 गोल्डन टेंपल मेल अपने निर्धारित समय पर दाहोद रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी हुई थी। तत्पश्चात ट्रेन के 22563 नंबर के इंजन/पॉवर में तकनीकी खराबी होने के कारण यह ट्रेन आगे नहीं जा सकी। इस घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने दाहोद रेलवे स्टेशन पहुंचकर रतलाम मंडल के निर्देशों के अनुसार इस ट्रेन को मेमू ट्रेन का इंजन लगाकर मेन लाइन पर से साइड लाइन पर लाकर खड़ी कर दी। तत्पश्चात प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी दाहोद हबीबगंज इंटरसिटी ट्रेन का 30079 नंबर का इंजन लगाकर गोल्डन टेंपल मेल को 2 घंटे की देरी से अमृतसर की तरफ रवाना की गई थी तथा प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी दाहोद हबीबगंज इंटरसिटी को लिमखेडा डाउन में पडे 27024 नंबर का बैंकिंग इंजन लगाकर 2 घंटे की देरी से हबीबगंज के लिए रवाना की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.