हिंदुस्तान जिंदाबाद नारों के साथ मदरसा मुस्तफाइया में शान से लहराया तिरंगा

0

रितेश गुप्ता, थांदला
मदरसा मुस्तफ़ाइया में 72वां गणतंत्र दिवस सानो सोकत से मनाया गया सदर कदरुद्दीन शेख की सदारत में सुबह 7. 30 बजे मदरसा में झंडा फहराकर राष्ट्रीय गीत गाया गया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए इस उपलक्ष्य में समाज के सदर कदरुद्दीन शेख ने कहा कि मैं गर्व महसूस करता हूं कि मेरा जन्म इस लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश में हुआ है जिसका संविधान न्याय, समानता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर अमल करते हुए सभी देशवासियों को एक साथ रहने के लिए प्रेरित करता है। वही समाज के अब्दुल समद खान ने कहा कि देश के 72 गणतंत्र दिवस पर संविधान में दिए गए अधिकारों के साथ बताए गए कर्तव्यों को भी याद करे और देश के निर्माण में योगदान दे। झंडावंदन के बाद बच्चो मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की कार्यक्रम में असंगठित कांग्रेस जिलाध्यक्ष कादर शेख, समाज के समीउल्लाह खान, लियाकत खान, रफीक शेख, डॉ अय्युब खान, नासिर खान, आरिफ खान, जावेद खान ड्रायवर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.