निवस्त्र दिमागी मरीज महिला की एसडीएम के निर्देश पर पहनाए गए कपड़े, छोड़ा परिजनों के घर

0

फिरोज खान बबलू, अलीराजपुर
चंद्रशेखर आजाद नगर के पुराना थाने के सामने कुआं चौक में एक दिमागी मरीज महिला कई दिनों से घूम रही थी जिसे लेकर आजाद नगर थाने में भी समाजसेवी ने उस निवस्त्र महिला को शहर से निकालने के लिये आवेदन भी दिया था। परन्तु कार्रवाई न होने के चलते कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को महिला के पागल निवस्त्र घूमने की सूचना पहुंची । कलेक्टर मिश्रा के निर्देश के बाद आजाद नगर एसडीएम राजेश मेहता तत्काल मौके पर कर महिला पुलिस के द्वारा उसे कपड़े पहनाकर पुलिस वाहन से महिला पुलिस दल के साथ बेहङवा परिजनों को सुपूर्द कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.