कलेक्टर-एसपी स्वतंत्रता दिवस पर पहुंचे ग्रामसभा में

0

अलीराजपुर लाइव से फिरोज खान बबलू की यह खास रिपोर्ट-
कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चशे आजाद नगर की ग्राम पंचायत गेरूघाटी मे ग्राम सभा में पहुंचे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी सम्बल योजना ने ग्राम सभा की बैठक के दौरान ग्राम पंचायत गेरूघाटी के सचिव व रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए।

कलेक्टर की कार्रवाई, लापरवाही के चलते सचिव व ग्राम रोजगार सहायक गिरी गाज
आजाद नगर के गेरूघाटी मे आज ग्राम सभा के आयोजन मे जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी सम्बल योजना मे पंजीयन व सत्यापन मे लाहपरवाई बरतने पर सचिव शंकरसिंह नलवाया को निलम्बित करने व ग्राम रोजगार सहायक दिलीप चौहान को सेवा समाप्त करने के निदेश जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी को दिए। कलेक्टर ने इससे पहले जिले की सभी ग्राम पंचायतों को विशेष ग्राम सभा आयोजित कर सम्बल योजना मे अपात्रों को हटाने के निर्देश दिए थे। साथ ही कलेक्टर ने इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में अनियमितता पाये जाने पर जिला पंचायत सीईओ एम एल त्यागी को कायॅवाई करने के निदेश दिये ।

कन्या आश्रम में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक-जिला पंचायत अध्यक्ष-सीईओ ने छात्रों के बीच बैठकर किया भोजन
स्वतंत्रता दिवस के मोके पर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान व सीईओ एम एल त्यागी गेरूघाटी कन्या आश्रम पहुचे वहा छात्राओं के बीच बेठ कर स्वादिष्ट भोजन किया। भोजन करने के दोरान छात्रा रेणु ने कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा से पुछा आपको भोजन केसा लगा तो कलेक्टर मिश्रा ने मुस्कुराते हुए कहा कि की बहुत अच्छा भोजन बना है। मुझे पहचानते हो तो छात्राओं ने कहा आप कलेक्टर हो जब जिला पंचायत सीईओ त्यागी ने जब छात्राओं को इशारा करते हुये कहा की ये एसपी साहब है । छात्राओ ने नाम पूछा तो एसपी साहब ने कहा मेरा नाम विपुल है। सभी अधिकारी व छात्राओं के वार्तालाप के बीच भोजन सम्पन्न हुआ ।

कलेक्टर ने स्वच्छता प्रशस्ति पत्र देकर किया शिक्षकों का सम्मान
कलेक्टर ने कन्या आश्रम गेरूघाटी मे स्वच्छता डायरेक्टर अजय कोहरे व बीईओ सतीश सिह के मागॅ दशन मे मुख्यमंत्री स्वच्छता भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक की टीम ने शेखर कुलकर्णी के नेतृत्व मे अच्छे कार्य के चलते शिक्षकों को कन्या आश्रम गेरूघाटी मे सम्मानित किया गया।

कलेक्टर ने आजीविका मिशन मे अच्छे कार्य के लिये महिलाओ को किया सम्मानित

ग्राम सभा के दोरान कलेक्टर मिश्रा ने दीनदयाल अन्त्योदय योजना मप्र राज्य ग्रामीण मिशन सेनेटरी नेपकीन पूरिपूर्णता योजना में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को भी प्रशस्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही कहा ऐसे अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

कन्या आश्रम की बालिकाओं ने अतिथियों का किया स्वागत
कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान व जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी का कन्या आश्रम गेरूघाटी की बालिकाओं ने स्वागत गीत के साथ पुष्पर्षा व तिलक लगाकर स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.