स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकार देवीसिंह भूरिया की स्मृति में स्कूली छात्र छात्राओ का हुआ सम्मान

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
ग्राम रम्भापुर में आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एक विशाल रैली निकली जिसमे सारे वातावरण को देशभक्ति के नारों से गूंजायमान कर दिया। रैली ग्राम पंचायत रंभापुर पहुंची जहां ग्राम के सरपंच बाबू गणावा ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद रैली दशहरा मैदान पहुंची जहां राष्ट्रीय गान किया गया तथा ध्वजारोहण किया गया।
पत्रकार देवीसिंह भूरिया की स्मृति में स्कूली बच्चों का हुआ सम्मान
प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ का पत्रकार देवीसिह भूरिया की स्मृति में सम्मान किया गया, जिन छात्र छात्राओं ने परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये उनका सम्मान किया गया, जिनमे गायत्री विद्या मन्दिर रंभापुर के हार्दिक सुरेन्द्र घोती, विवेक राजेन्द्र सिंह झाड, आयुषी प्रकाश हाडा, हर्षिता कमलेश मेरावत, महिमा जगत सिंह बाकलिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय रम्भापुर के शैलेष दुला, संदीप माला, अंजली रविन्द्र, विशाल घनश्याम, मोनिका खीमा, राहुल राजेन्द्र सिंह, कुमारी प्रतीक्षा रूप सिंह, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला की नीलम प्रदीप गणाव का सम्मान किया गया। यह सम्मान समारोह मीडियाकर्मी सुनील डाबी, भूपेन्द्र बरमंडलिया, दशरथ सिंह क_ा द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर मीडिया साथी ने प्रतिवर्ष पत्रकार देवीसिह भूरिया की स्मृति में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ के सम्मान की बात कही। इस अवसर पर पत्रकार अभय जैन, पंकज राका, सरपंच बाबु सिंह गणावा, उपसरपंच सुरेन्द्र पडवाल, प्रवीन कठोठा, डा बाबूसिंह खतेडिया, लूणसिंह धमावत सर आदि उपस्थित थे।
यहा फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
पुलिस चौकी रम्भापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था, गायत्री विद्या मन्दिर, कन्या माध्यमिक विद्यालय रम्भापुर, शासकीय बालक विद्यालय ग्राम पंचायत रम्भापुर में ध्वजारोहण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.