स्वतंत्रता की प्रभात फेरी के समय टूटकर गिरी घटिया विद्युत, ग्रामवासियों ने दिया धरना

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ

एक और पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था। उसी तरह सभी संस्थाओ के बच्चे प्रभातफेरी निकाल कर पंचायत की ओर आ रहे थे। वही अंशुल विद्या मंदिर के बच्चो की रैली स्थानीय बस स्टंड से आ रही थी उसी वक्त विद्युत केबल जल कर गिरी जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। इस घटिया केबल को लेकर कई बार अखबार मे भी समाचार प्रकाशित किये एवं इसकी शिकायत भी कि गई मगर लगता है विद्युत विभाग के जिम्मेदार व ठेकेदार कोई बड़ा हादसा का इंतजार कर रहे है। इस बात को लेकर स्थानीय नागरिक ने बस स्टैंड पर धरना देकर बैठे गए और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही ग्रामवासियों ने चेतावनी दी कि समय सीमा मे केबल नहीं बदली तो बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। साथ नाराज लोगो ने स्थानीय कर्मचारी लाला भाई रावत को आला अधिकारी के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.