शान से लहराया तिरंगा, प्रभातफेरी में विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता व कुरीतियों से दूर रहने का संदेश

0

सिराज बंगड़वाला, खरडूबड़ी
खरडूबडी में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हाईस्कूल परिश्रम में प्रभारी प्राचार्य जगदीश सोलंकी, ग्राम पंचायत में सरपंच शांताबेन डामोर, आदिजाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मानसिंग डामोर, शासकीय आयुष औषधालय पर डॉ. पार्वती रावत और एक्सीलेंट एजूकेशन स्कूल के छात्र ने झंडा फहराया। इसके पश्चात हाईस्कूल से परमार फलिया तक की प्रभातफेरी निकाली गई रैली में विद्यार्थियों ने कचरा न अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, शराबबंदी करने के संदेश देते नारे लगाए। स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक आयोजनों की प्रस्तुतियां विद्यार्थियों ने दी। इसके पश्चात विद्यार्थियों को साग-पूड़ी व खीर खिलाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.