शहीद दिवस पर कारगिल में शहीद हुए भगवानसिंह मिंडकिया के घर पहुंच तहसीलदार ने किया शहादत को नमन

0

हरीश राठौड़, झाबुआ
शहीद दिवस के अवसर पर स्वच्छता मिशन के बीडीओ राजेश बाहेती और झकनावदा के तहसीलदार धनजी गरवाल ने तारखेड़ी में भगवान सिंह मिंडकिया के घर पहुंचकर उनके पिता को सम्मानित किया। इस मौके पर तारखेड़ी में स्थित भगवान सिंह मिंडकिया की प्रतिमा पर पुष्पहार कर उनकी शहादत को याद किया गया। शहीद मिंडकिया सन् 2004 में कारगिल बार्डर पर शहीद हुए थे। उन्होंने कारगिल युद्ध में गुलाघाटी त्रिपुरा वेस्ट में ड्यूटी करते हुए दुश्मन की गोली लगने से शहीद हुए। वे पेरा-मेट्रिकल त्रिपुरा राइफल बटालियन के सैनिक थे। 23 जुलाई 2004 में उन्हें गोली लगी थी और वे शहीद हुए थे। उनके पिता का सम्मान कर अधिकारीगण अभिभूत हुए. अधिकारियों ने कहा कि आज हमें देश पर शहीद होने वाले वीर के परिवार का सम्मान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है.
पोस्टर का विमोचन किया-
स्वच्छता का प्रचार प्रसार करते हुए ग्राम पंचायत तारखेड़ी में पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत तारखेड़ी को स्वच्छता रेकिंग में नंबर वन लाना है। इसके लिए प्रण लिया गया। इसके साथ ही विश्वमंगल धाम तारखेड़ी के प्रमुख कालीचरण द्वारा पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक लगाने की अपील की गई है। दर्शनार्थियों से अपील की गई कि आप मंदिर परिसर में पॉलीथीन की थैली ले कर प्रवेश नहीं करे ताकी पॉलीथीन पर रोक लग पाएगी और हमारा मंदिर स्वच्छ रहेगा। इस मौके पर सरपंच तेजालाल सिंगाड़, हेमंत गरवाल,उपसरपंच कठोरसिंह राठौर, लेखापाल देवेंद्र पुरोहित, स्वच्छाग्राही सत्यनारायण प्रजापत, खेलसिंह हटिला आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.