झाबुआ डेस्क। स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय पर झाबुआ, रानापुर एवं रामा ब्लाॅक कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा आगामी लोकसभा उपचुनाव तथा जिले की समस्या को लेकर विषेश रूप से चर्चा की गई। इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया थे तथा विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शांतिलाल पडियार, मप्र अनुशासन समिति सदस्य रमेष डोशी एवं प्रदेश कांग्रेस से भेजे गये सदस्य संजय कामले एवं युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया विषेश रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए श्रीभूरिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेषा आम गरीबों एवं सर्वहारा के उत्थान के लिए लडाई लडी है जबकि भाजपा बडे-बडे उद्योगपतियों को लाभ पहंुचाने का काम कर रही है। उसे आम जनता की तकलिफों से कोई लेना देना नहीं है। कांगे्रस ने हमेषा विकास कार्य में ही विश्वास किया है तथा भाजपा केवल सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर भ्रश्टाचार करने में लगी है। उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को मिलने वाला अनाज भी नहीं मिल पा रहा है तथा आम गरीबों को मिलने वाले अनाज की काला बजारी की जा रही है। कांग्रेस शासन में आम गरीबों के हितो के लिए जा योजनाएं बनाई गई थी उनमें से तो कई योजनाएं बंद कर दी गई और कुछ योजनाओं मे केंद्र से पर्याप्त राषि न मिलने का बहाना बना कर मृतप्रयासी हो गई है। गरीबों को दर-दर की ठोकरें खाना पड रही है। भाजपा केवल झुटे वादे कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होने आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाते हुए भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में भ्रश्टाचार चरम सीमा पर है यहां पर कोइ कार्य ऐसा नहीं है जो बिना पैसे के हो जाता है। भाजपा पोषित कर्मचारी ,अधिकारी से लेकर मंत्री तक सभी कमीशन खाने में लगे है। एक प्रमाण पत्र के लिए ग्रामीणों को कई सौ रूपया खर्च करना पड रहा है। कांग्रेस षासन में भूरियाजी द्वारा हर पंचायत को इतना पैसा दिया जाता था कि वह पूरी तरह भी खर्च नहीं हो पाता था किंतु आज पैसे के अभाव में सरपंच हाथ पर हाथ दिये बैठे है। तथा क्षेत्र काविकास रूक सा गया है। उन्होने कहा कि भाजपा गरीबों के हक को मार कर अमीरों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर श्रीरमेष डोषी ने कहाकि हम सब एक जुट होकर कांग्रेस को जिताना है तथा भाजपा के काले कारनामों को आम जनता तक पहुंचाना है।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस से आए संजय कामले, कांगेस उपाध्यक्ष रूपसिंग डामोर, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, शहर कांगे्रस अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, कांग्रेस नेता मानसिंग मेडा, रमेश मेडा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष चंदु पडियार, जिला सेवादल अध्यक्ष राजेष भटट, कांग्रेस नेता अलीमुददीन सैयद, विनय भाबर, हर्ष भटट, केमता डामोर , फतेसिंग भाबर, मानसिंग परमार, मानसिंग वसुनिया, धुमा डामोर, सायरा बानो, शीला मकवाना, मालू डोडियार, सलेल पठान, जसवंत नायक, अजहर खान, गौरव सक्सेना, कनुभाई बसेर, भुरू पहलवान, वरूण मकवाना, अविनाश डोडियार, काना गुंडिया, भूरजी पंडा, गुलाब भाई, खेतीया सरपंच, हनसिंग ढेबर,, देवलसिंग परमार, मानसिंग रूपाखेडा, मानसिंग पाडलवा, विक्रम पुवाना बहादुर अमलीयार, जवसिंग सरपंच, धुमा भाबोर, रवि ठाकुर, बालु भाबोर, छगन डामोर, सुर्या भाबोर, माना डामोर, खेतीया नेगडिया, मुन्ना सरपंच, कालुसिंग रेहंदा, पीटर बबेरिया, बबलु कटारा, वसीम सैयद, भारू मावी सहित अनेक सरपंच , पंच एवं कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Trending
- अखोली बोरझाड़ रोड पर रिक्शा और रेत से भरे डंपर की हुई भिड़ंत में बालिका की मौत
- ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है: अस्पताल के बाहर गेट पर लगी डीपी दे रही हादसे को न्योता
- रामा विकासखंड के करीब एक हजार बच्चे साइकिल से है वंचित
- विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम थापली में विद्युत डीपी का किया उद्घाटन
- लूट की वारदात करने वाले आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार किया
- सोमवार की रात और कमरा नंबर 207, आखिर क्या हुआ था उस रात..
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न