राणापुर भाजपा मंडल के सात पदाधिकारियों ने ललित बधवार के समर्थन में दिया अपने पदों से इस्तीफा

- Advertisement -

दिनेश वर्मा, झाबुआ
झाबुआ जिला भाजपा की नवीन कार्यकारिणी में राणापुर मंडल अध्यक्ष पद से हटाकर जिला मंत्री बनाए गए ललित बधवार द्वारा जिला मंत्री के पद ठुकराए जाने एवं पत्र लिखकर मंडल अध्यक्ष ही बनाए रखने की मांग के बाद अभी अभी राणापुर नगर मंडल के ललित बधवार समर्थक सात पदाधिकारियों ने भी अपने पदों से इस्तीफा भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया को भेज दिया है। जिन पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे सौंपे हैं उनमें मंडल महामंत्री शैलेष सिसौदिया, मंडल उपाध्यक्ष रहुफ बेग, मंडल उपाध्यक्ष गिरीश बघेल, कार्यालय मंत्री सुरेंद्र चौहान (गट्टु), मीडिया प्रभारी राहुल सोलंकी, नगर मंत्री रवि टेलर एवं एक अन्य नगर मंत्री प्रितम राठौड़ शामिल है। इन सभी ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि ललित बधवार राणापुर नगर मंडल अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं तथा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्द्ेनजर अपनी रणनीति भी बना चुके हैं। ऐसे में उन्हें हटाया जाना उचित नहीं होगा, उसके बावजूद भी पार्टी उन्हें हटाकर रही है तो वे भी अपने पदों पर कार्य नहीं कर पाएंगे, और वे सामान्य भाजपा कार्यकर्ता की तरह कार्य करेंगे। गौरतलब है कि संभागीय संगठन मंत्री की अनुशंसा के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने ललित बधवार की जगह रामेश्वर नायक को राणापुर नगर मंडल अध्यक्ष नियुक्त कर ललित बधवार को जिला कार्यकारिणी में जिला मंत्री का स्थान देते हुए उन्हें भाजयुमो का प्रभारी भी बनाया है जिसके एक घंटे बाद ललित बधवार ने जिलाध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर नए पद को ग्रहण करने से इनकार कर दिया था तथा राणापुर नगर मंडल अध्यक्ष बने रखने की इच्छा जताई थी। ऐसा न होनेे पर उन्हें अपने सभी पदों से इस्तीफा देने एवं सामान्य भाजपा कार्यकर्ता की तरह कार्य करते रहने की अच्छी जताई थी। गौरतलब है कि ललित बधवार को इलाके की राजनीति में बृजेंद्र चुन्नु शर्मा का समर्थक माना जाता है।