युवक के परिजनों ने लगाया पत्नी पर आरोप
झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
झाबुआ थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी नलदी में बुधवार देर शाम एक कुंए से एक युवक का शव बरामद हुआ। सुचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। इस युवक का शव बरामद होने के साथ ही इस युवक की मौत का जिम्मेदार युवक के परिजन उस युवक महेश की पत्नी को बता रहे हैं। परिजनों के अनुसार पिछले तीन माह पूर्व ही महेश का विवाह पिपलिया निवासी नीरूबाई से हुआ था लेकिन इन तीन माह में नीरूबाई हमेशा ही महेश से खफा ही रहती थी और सूत्र बताते हैं कि इस दौरान नीरूबाइ एक बार कहीं भाग भी गई थी कुछ दिनों तक गुजरात काम पर भी वे गए थे और इसके बाद जब वे दो दिन पूर्व ही अपने गांव आए थे और बुधवार शाम को वे घर बाहर निकले थे और कुछ समय बाद नीरूबाई आई और कहने लगी कि महेश कुएं में डूब गया है जबकि परिजनों को लगा कि वह कहीं ओर चला गया है लेकिन जब ग्रामीणों ने कुएं में तलाश किया तो महेश का शव तो बरामद हुआ लेकिन उसके शव पर जगह जगह चोट के निशान थे और सिर पर गहरे घाव भी नजर आ रहे थे फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही इस मामले कुछ कहने की बात कह रही है।
Trending
- जेवियर मेड़ा आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत
- जोबट में हुई नाबालिग आदिवासी बालिका से दुष्कर्म की घटना में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए : सैय्यद अमीरुल हसन
- चार गांवों के ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण का किया विरोध, बाईपास निर्माण पर रोष — समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
- शादी नहीं होने का ताना मारती थी भाभी, गुस्साए देवर ने डंडे से पीट कर भाभी को मार डाला
- ज़िला सहकारी बैंक झाबुआ के पूर्व बैंकिंग सहायक मेहुल पंवार का जनरल मैनेजर के पद पर चयन
- दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण की तैयारी शुरू
- जनजाति विकास मंच ने टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- मंत्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से मिली 12 नई सड़कों के निर्माण की मंजूरी
- पूरे गांव को पानी पिलाने वाला एक हैंडपंप, फिर भी उसकी कोई नही ले रहा सुध
- भील महासंघ ने जन नायक क्रांति सूर्य भगवान टंट्या भील के शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली निकाली