युवक के परिजनों ने लगाया पत्नी पर आरोप
झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
झाबुआ थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी नलदी में बुधवार देर शाम एक कुंए से एक युवक का शव बरामद हुआ। सुचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। इस युवक का शव बरामद होने के साथ ही इस युवक की मौत का जिम्मेदार युवक के परिजन उस युवक महेश की पत्नी को बता रहे हैं। परिजनों के अनुसार पिछले तीन माह पूर्व ही महेश का विवाह पिपलिया निवासी नीरूबाई से हुआ था लेकिन इन तीन माह में नीरूबाई हमेशा ही महेश से खफा ही रहती थी और सूत्र बताते हैं कि इस दौरान नीरूबाइ एक बार कहीं भाग भी गई थी कुछ दिनों तक गुजरात काम पर भी वे गए थे और इसके बाद जब वे दो दिन पूर्व ही अपने गांव आए थे और बुधवार शाम को वे घर बाहर निकले थे और कुछ समय बाद नीरूबाई आई और कहने लगी कि महेश कुएं में डूब गया है जबकि परिजनों को लगा कि वह कहीं ओर चला गया है लेकिन जब ग्रामीणों ने कुएं में तलाश किया तो महेश का शव तो बरामद हुआ लेकिन उसके शव पर जगह जगह चोट के निशान थे और सिर पर गहरे घाव भी नजर आ रहे थे फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही इस मामले कुछ कहने की बात कह रही है।
Trending
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर
- एसडीओपी नीरज नामदेव की सूझबूझ से टला बड़ा विवाद
- झाडू निकालते समय महिला को सांप ने काटा, अस्पताल ले जाते समय महिला ने दम तोड़ा
- मुख्य समारोह में समिति कानाकाकड़ की टीम को पुरस्कृत किया गया
- जिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
- जनपद पंचायत में पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 काे लेकर हुई कार्यशाला, प्रशिक्षण भी दिया
- गोविंद कुंवर की स्मृति में कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास करडावद में पलंग सेट भेंट किए