युवक के परिजनों ने लगाया पत्नी पर आरोप
झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
झाबुआ थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी नलदी में बुधवार देर शाम एक कुंए से एक युवक का शव बरामद हुआ। सुचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। इस युवक का शव बरामद होने के साथ ही इस युवक की मौत का जिम्मेदार युवक के परिजन उस युवक महेश की पत्नी को बता रहे हैं। परिजनों के अनुसार पिछले तीन माह पूर्व ही महेश का विवाह पिपलिया निवासी नीरूबाई से हुआ था लेकिन इन तीन माह में नीरूबाई हमेशा ही महेश से खफा ही रहती थी और सूत्र बताते हैं कि इस दौरान नीरूबाइ एक बार कहीं भाग भी गई थी कुछ दिनों तक गुजरात काम पर भी वे गए थे और इसके बाद जब वे दो दिन पूर्व ही अपने गांव आए थे और बुधवार शाम को वे घर बाहर निकले थे और कुछ समय बाद नीरूबाई आई और कहने लगी कि महेश कुएं में डूब गया है जबकि परिजनों को लगा कि वह कहीं ओर चला गया है लेकिन जब ग्रामीणों ने कुएं में तलाश किया तो महेश का शव तो बरामद हुआ लेकिन उसके शव पर जगह जगह चोट के निशान थे और सिर पर गहरे घाव भी नजर आ रहे थे फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही इस मामले कुछ कहने की बात कह रही है।
Trending
- खेलो एम.पी. युवा गेम्स में अणु पब्लिक स्कूल थांदला के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया
- फुलमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुद ‘वेंटिलेटर’ पर, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया अटल कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित
- धोरट के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कहा- “देश चाँद पर, हम नेटवर्क के लिए पहाड़ पर”
- रात्रि में घर से गाय हुई चोरी, सुबह मृत अवस्था में मिली, पुलिस ने दर्ज की एफ.आई.आर
- पारा में नौ दिवसीय श्री राम कथा का सुंदर आयोजन हो रहा, पंडित अशोक पाठक कर रहे कथा का वाचन
- धुलेट में चोरों का आतंक, कालिका माता मंदिर में चोरी का प्रयास, ग्रामीणों में भय का माहौल
- ग्राम पंचायत उमराली में हिंदू सम्मेलन को लेकर किया गया भूमि पूजन
- कॉलेज की छात्रा रवीना निगवाल ने क्रॉस कंट्री दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
- ई-विकास प्रणाली अंतर्गत जिला आलीराजपुर के नानपुर सहकारी संस्था द्वारा प्रथम ई-टोकन जारी