उद्यानिकी स्वर्ण क्रांति अभियान में होगा फलदार पौधो का रोपण

0

mango sugar_fruit
झाबुआ लाइव के लिए अब्दुल वली पठान की रिपोर्ट-

उद्यानिकी स्वर्ण क्रांति अभियान‘‘ 1 अगस्त से 15 सितंबर तक एवं पुष्प महोत्सव 25 सितंबर से 30 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है।उद्यानिकी स्वर्ण क्रांति अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में उद्यानिकी एवं पुष्प महोत्सव मनाया जा रहा है। 1 अगस्त से 15 सितंबर तक उद्यानिकी एवं 25 सितंबर से 30 अक्टूबर तक पुष्प महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें उद्यान विभाग के समस्त रोपणी प्रभारी द्वारा उनके क्षेत्र में आने वाले विद्यालय, महाविद्यालय चिकित्सालय, शासकीय कार्यालय एवं रिक्त शासकीय भूमि पर विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे आम, अमरूद, बैर, जामुन, सीताफल आदि की आवश्यकता अनुसार पौधो का वितरण निःशुल्क किया जाएगा। संबंधित संस्था को प्रदाय पौधों का रोपण करवाना एवं पौधों की पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी। उक्त महोत्सव के दौरान विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंडों में स्थित नर्सरियों से लगभग छह हजार पौधों का वितरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, लक्ष्यानुसार जिले में लगभग 36 हजार पौधों का वितरण किया जाना प्रस्तावित है। सहायक संचालक उद्यान द्वारा अनुरोध है कि जिन शासकीय संस्थाओं में फेंसिंग की व्यवस्था हो उसमें पौध रोपण हेतु आवश्यक पौधो की मांग अपने विकासखंड क्षेत्र में स्थित शासकीय पौधशालाओं में दे एवं पौघे प्राप्त कर रोपण करवाना सुनिश्चित करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.