गुरुकुल एकेडमी के बच्चों ने हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण सहेजने का संदेश

0

हरीश राठौड़ पेटलावद

गुरुकुल एकेडमी में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी पवन भंडारी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन  आकाश चौहान ने की। प्राइमरी कक्षा के बच्चे हरे रंग के परिधानों में अत्यंत मनमोहक लग रहे थे तथा स्कूल प्रांगण में व संपूर्ण प्रांगण में चारों और हरियाली की छटा बिखेर रहे थे। बच्चो ने हरे रंग की एक्टिविटीज कर हरे रंग के महत्व को समझा इस अवसर पर चेयरमैन  आकाश चौहान ने कहा कि पेड़ एकमात्र ऐसा साधन है जो पत्थर खा कर भी हमें फल देता है अगर पत्थर खा कर हमें फल देने की शक्ति अगर परमपिता परमेश्वर ने किसी को दी है तो वह सिर्फ पेड़ है। कार्यक्रम के अध्यक्ष भंडारी  ने गुरुकुल के इस उत्सव को ऐतिहासिक बताया और कहा कि गुरुकुल के विद्यार्थियों को इस प्रकार पर्यावरण की रक्षा करनी होगी जिससे प्रकृति का वातावरण सुरम्य बना रहेगा। प्राचार्य  शास्त्री सुमन ने कहा कि अगर हम पेड़ों को नहीं लगाएंगे तो वातावरण में दूषित गेसे फैलेगी जिससे हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी और हमारा जीवन बहुत छोटा रह जाएगा। अंत में उपप्राचार्य कुणाल सोनी ने आभार प्रदर्शन करते हुए बच्चों से एक वादा करवाया उन्होंने कहा कि आज अगर ग्रीन गुरुकुल है तो कल ग्रीन पेटलावद फिर ग्रीन झाबुआ और ग्रीन मध्य प्रदेश इससे ग्रीन इंडिया बनेगा और हर जगह हरियाली से पर्यावरण खिलेगा। शिक्षिका संगीता गुप्ता व नलिनी शुक्ला द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को संपन्न करवाया गया। प्रकाश  प्रजापत व अवध बिहारी दातरे  द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। संचालन सचिन सोनी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.