नवजात कन्या को सुकन्या का खाता खोलकर बचत खाते की पासबुक की भेंट

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

अभी हाल ही में सुकन्या पखवाडा मनाए जाने का शुभारंभ हुआ है जिसके तहत जीरो से 10 वर्ष तक की बालिकाओं के बचत खाते खोला जाना है यह कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से भारतीय डाक सेवा (पोस्ट ऑफिस) के माध्यम से खोले जा रहे हैं, इसी कड़ी में 10-08-18 की रात 10 बजे ग्राम बड़ा इटारा निवासी रेलम पति राजेश ने आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वस्थ कन्या को जन्म दिया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पहल पर पोस्ट ऑफिस आम्बुआ में सुकन्या योजना के तहत इस सुकन्या जिसका नाम भावना रखा गया है पोस्ट मास्टर कृष्णकांत जायसवाल तथा चंचल बेरागी ने इस कन्या का खाता खोलकर तत्काल बचत खाते की पासबुक सुकन्या की माता-पिता को प्रदान की स्मरण रहे कि उच्च योजना केंद्र शासन की एक पुरानी योजना है मगर सुकन्या पखवाडा (15 दिन के लिए) मनाए जाने के निर्देश शासन स्तर से आंगनवाड़ी केंद्रों को मिले हैं जिस कारण विशेष रूचि लेकर खाते खोले जा रहे हैं इन खातों में ₹250 प्रथम बार जमा कराने के बाद 14 वर्ष तक पालको को रकम प्रतिमाह जमा कराना होगी जो कि लगभग 42000 की राशि जमा होगी तथा 21 वर्ष पूर्ण होने पर एक लाख 36 हजार शासन से प्राप्त होंगे खाते को 14 साल तक गतिमान रखना अनिवार्य माना गया है आम्बुआ स्थित पोस्ट ऑफिस (डाक घर) में अभी तक लगभग 400 खाते खुल चुके हैं तथा अभी और खुलने की संभावना है

Leave A Reply

Your email address will not be published.