आधुनिक टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण रोड वैक्यूम स्विपर मशीन से नगर में होगी सफाई

0

दाहोद ब्यूरो चीफ, राजेंद्र शर्मा

स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई का अभियान चारों तरफ चल रहा है। वहीं दूसरी और स्वच्छता के प्रति लोगों में भी काफी सक्रियता भी दिखाई दे रही है। वही स्मार्ट सिटी की सूची में समाविष्ट दाहोद शहर को साफ सुथरा रखने के लिए दाहोद नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए की कीमत का आधुनिक टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण रोड वैक्यूम स्विपर मशीन द्वारा साफ सफाई का प्रारंभ करने पर नगरजनों में आनंद छा गया है। रोड वैक्यूम स्वीपर मशीन द्वारा स्वच्छता का यह अभियान निरंतर चलता रहेगा?या नही?जेसी शंका भी मन में जागृत हुई है आधुनिक टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण इस रोड़ वैक्यूम स्विपर मशीन से आने वाले समय मे दाहोद शहर के राजमार्गों पर साफ-सफाई होगी ऐसा लग रहा है। केंद्र सरकार द्वारा दाहोद शहर को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने के बाद दाहोद नगर निगम व जिला प्रशासन के सनिष्ठ प्रयासों के चलते दाहोद शहर के नागरजनो की सुविधा और सुखाकारी को ध्यान में रखते हुए तथा नगर में कुछ दिन पहले कई विकास कार्यों के लोकार्पण भी किए गए।वतत्पश्चात आज एक और विकासलक्षी एवं शहर को स्वच्छता में अग्रसर रखने के लिए नगर पालिका द्वारा आरोग्य विभाग की स्वच्छता ग्रांट के अंतर्गत 25 लाख रुपए की कीमत का रोड वैक्यूम स्विपर मशीन का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष अभिषेक मेडा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संयुक्ता बेन मोदी पानीपुरवठा समिति के चेयरमैन लखन राजगोर व अन्य उपस्थित पार्षदों, नगर पालिका के कर्मचारियों की उपस्थिति में उपरोक्त मशीन का उद्घाटन किया गया था। यह मशीन फुल्ली आटोमेटिक सुविधा से लैस जिसमें कोई मजदूर की जरूरत नहीं सिर्फ चालक ही इस पूरी मशीन के जरिए शहर के सभी मुख्य मार्गों की साफ-सफाई करने में समर्थ होंगे तथा यह मशीन तकरीबन 600 किलो से भी ज्यादा कचरे की क्षमता से परिपूर्ण है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.