विश्व आदिवासी दिवस पर डीजे की धुन पर निकले हजारों ग्रामीणों का हुजूम

0

झाबुआ लाइव के लिए संजेली से कपिल साधु की रिपोर्ट
संजेली तहसील आदिवासी क्षेत्र के लोगों ने विश्व आदिवासी दिन को बड़े धामधूम से मनाया था। विश्व आदिवासी दिन को क्षेत्र के लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया था जिसमें छोटी संजेली क्रॉसिंग पर हरिओम शॉपिंग सेंटर के पास आसपास के ग्रामीण आदिवासी भाइयों ने इक_ा होकर पारंपारिक आदिवासी गीतों की मधुर सुरावली के बीच विश्व आदिवासी दिन की रैली में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। आदिवासी अंचल क्षेत्र के युवाओं ने पारंपारिक आदिवासी परिधान में सुसज्जित होकर रैली के स्वरुप में संजेली नगर में प्रवेश किया था जिसमें हिंदू समाज मुस्लिम समाज तथा बोहरा समुदाय समेत विविध समाजों के गणमान्य लोगों ने इस रैली में पधारे आदिवासी भाइयों बहनों का धाम धूम से स्वागत किया था। तत्पश्चात रैली में शामिल हुए लोगों के लिए अल्पाहार में चाय, नाश्ता, बिस्किट, पानी की बोतल की भी व्यवस्था करने में आई थी जिसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने रैली मे संगीत की मधुर सुरावली के साथ पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य करते हुए आकर्षण का केंद्र बने। कार्यक्रम में कोई अनिच्छनीय घटना ना बने जिस को ध्यान में रखते हुए संजेली पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुरी रेली को शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण कराई गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.