विश्व आदिवासी दिवस पर रैली निकाल पुलिस चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0

राज सरतलिया, पारा
विश्व आदिवासी दिवस पर गुरुवार को पारा क्षेत्र के समस्त आदिवासी भाइयों ने धूमधाम से बालक हायर सेकडंरी स्कूल परिसर पर मनाया। रैली में हजारों की संख्या में कार्यक्रम में पहुचे आदिवासी भाईयो बहनो ने परंपरागात वेशभूषा मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व ढोल मांदल के साथ नाचते गाते हुए रैली निकालते हुए बस स्टैंड पहुंच कर पारा पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोली को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजन समिति ने पारा नगर का साप्ताहिक हाट बाजार होने से अपना सम्पुर्ण कार्यक्रम बालक हायर सेकंडरी स्कूल में परिसर मे रखा। जहा पारा क्षेत्र के 25 से ज्यादा पंचायतो के 5 हजार के लगभग आदिवासी भाईयो बहनो ने अपनी परंपरागत वेशभूषा में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम मे क्षेत्र के समस्त सरपंच व तड़वियों का साफा बांध कर सम्मान किया। साथ हाईस्कूल व हायर सेकंडरी में सर्वाधिक नम्बर लाने वाले बालक बालिकाओ का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी दिग्गज आदिवासी नेताओं ने एक मंच पर उपस्थित होकर अपनी व क्षेत्र कि 18 से ज्यादा मांगो के सर्मथन मे प्रदेश के राज्य पाल के नाम ज्ञापन पारा पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोली को सौंपा। इससे पूर्व कार्यक्रम मे आए हुए सभी आदिवासियों को स्कूल परिसर में उपस्थित जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम को लेकर विस्तृत प्रकाश डाला। समस्त बक्तओ ने उपस्थित जन समुदाय से अनुरोध किया कि वे किसी भी प्रकार का नशा नहीं करे। डीजे व दहेज प्रथा जैसी संस्कृति को छोडे । कार्यक्रम को लालबहादुर शास्त्री कालेज दिल्ली से आए छात्रोने भी सभी को संबोधित किया। पश्चात सभी ढोल मांदल के साथ नाचते गाते हुए नगर प्रमुख मार्गो से होते हुए बस स्टैंड परिसर पहुंचे जहां कालूसिंह सोलंकी ने ज्ञापन का सार्वजनिक वाचन किया। सभी जगह रैली का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया गया विशेष कर मुस्लिम सकल पंच द्वारा बस स्टैंड पर समस्त आदिवासियों का स्वगत किया गया। पेयजल व्यवस्थ पारा उपसरपंच दिपेश जैन मित्र मंडल ने की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.