बालिकाओं ने घर-घर पहुंचकर खोदे शौचालय के गड्ढे, ग्रामीणों में जगा रहे स्वच्छता का अलख

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
स्वच्छ भारत मिशन के योजना अंतर्गत बेकल्दा ग्राम पंचायत में मंदसौर से आए स्वच्छाग्राही घनश्याम शर्मा द्वारा गांव में गांव में घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है, जिसमे खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों अपनी मान मर्यादा, घर की इज्जत के बारे में समझाइश देकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मॉर्निंग फॉलोअप, दस्तक अभियान, इवनिंग फॉलोअप, रैली का आयोजन कर स्कूल एवं आंगनवाड़ी में बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही हाईस्कूल की छात्र छात्राओं को इस प्रकार प्रेरित किया कि छात्राओं ने ही घर-घर जाकर स्वच्छता की प्रेरणा देते हुए शौचालय के गड्ढे खोदना शुरू कर दिए। इस मौके पर पिता ने भी बेटियों से किया जा रहा है कि वे अपने घरों शौचालय बनाएंगे। ग्राम पंचायत सरपंच विश्राम डामर सचिव शैलेंद्रसिंह राठौर, रोजगार सहायक सुधाकर बैरागी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, निगरानी समिति सदस्य, सोहन पंचोली लालू हरण मानसिंह खरड़ स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गांव में स्वच्छता का अलख जगाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.