टंट्या मामा की भव्य रथ यात्रा निकाली, नगर में हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किए जाने के बाद आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर के आदिवासी समुदाय में हर्ष व्याप्त है इसी कड़ी में टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना के पूर्व उनकी प्रतिभा के रथ का आंबुआ में आज  की शाम 6 बजे भव्य स्वागत किया गया

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के मनाया जाना है तथा यह प्रतिवर्ष धूमधाम से अलीराजपुर जिले में मनाया जाएगा इसे चिरस्थाई बनाने हेतु टंट्या मामा की एक आदम कद मूर्ति की स्थापना अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर कि जाना है जिसे लेकर एक रथ 8-8-18 को आम्बुआ आया डी.जे की धुन पर सैकड़ों आदिवासी युवक परंपरागत शस्त्रों के साथ नाचते हुए कस्बा आम्बुआ में रथ के साथ निकले इस रथ पर बोहरा समाज तथा मुस्लिम जमात ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कस्बे के विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया यह रथ यहां से अलीराजपुर जाएगा जहां पर 9-08-18 को मूर्ति स्थापित की जाना है रेली में क्षेत्र के अनेक आदिवासी समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.