नगर को शहीद टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना की सौगात, नगर पालिका ने निभाया अपना वादा

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

पिछले काफी समय से जिले के आदिवासी समाज के लोग जिला मुख्यालय पर अमर शहीद टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना की मांग कर रहे थे। आदिवासी समाज की इस मांग को देखते हुए अलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने इसे गंभीरता से लिया और जिला मुख्यालय पर अमर शहीद टंट्या मामा की मूर्ति स्थापित करने के लिए नगर पालिका के माध्यम से त्वरित आवश्यक कार्यवाही की। अंततः यह कार्यवाही अपने अंजाम तक पहुंची और दाहोद नाका स्थित चौराहे पर एक चबूतरा बनवा कर उस पर टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना का निर्णय लिया। काफी दिनों से मूर्ति बनकर तैयार हो गई थी, बस इंतजार था, किसी खास अवसर का। और वह विशेष अवसर चुना गया 9 अगस्त को। इस दिन विश्व आदिवासी दिवस है। इस उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जिले से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग और विभिन्न संगठन के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पर उपस्थित होंगे इनकी इस गरिमामयी उपस्थिति में दाहोद नाका चौराहे पर अमर शहीद टंट्या मामा की मूर्ति की आदिवासी परम्परा ओर रीति रिवाज अनुसार स्थापना की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए नपाध्यक्ष सेना पटेल और कांग्रेस नेता महेश पटेल ने बताया कि वह पूरे दिल से आदिवासी समाज के हित संबंधी कार्य योजनाओं और उसके उद्देश्य से जुड़े हुए हैं। वह चाहते हैं, कि आदिवासी समाज अपने मूलभूत हक को पाकर और कुरीतियों का परित्याग कर निरंतर आगे बढ़े, सफलताओं के पायदान को छुए। उन्होंने बताया कि पिछले साल आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों से उन्होंने वादा किया था, कि जिला मुख्यालय पर अमर शहीद टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना होगी और इसी के तहत उन्होंने अपना वादा पूरा किया और गुरुवार को विश्व आदिवासी दिवस पर हजारों की संख्या में उपस्थित आदिवासी लोग और शासकीय, अशासकीय अधिकारियों – कर्मचारियों और आम जनमानस के बीच पूरे धूमधाम के साथ टंट्या मामा की मूर्ति स्थापित होगी। इन्होने पूरे जिले के आदिवासी समुदाय से जुड़े लोग और अन्य वर्ग से जुड़े लोग से अपील की है, कि इस गरिमामय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो और कार्यक्रम को सफल बनावे। उन्होंने जिले के सभी लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आदिवासी समाज के हित में सदैव लड़ाई लड़ने ओर समाज को आवश्यकता अनुसार सहयोग देने का संकल्प भी व्यक्त किया है। बुधवार को नपाध्यक्ष सेना पटेल ने दाहोद नाका स्थित उस चबूतरे निर्माण कार्य का अवलोकन किया जहां पर गुरुवार को अमर शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा मूर्ति स्थापित होना है। इस मौके पर उपस्थित नगर पालिका टीम के कर्मचारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इस मौके पर श्रीमती पटेल के साथ आदिवासी संगठन के विभिन्न पदाधिकारी सहित नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है, कि टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना को लेकर आदिवासी समाज में अपार हर्ष व्याप्त है। इसी के तहत पूरे जिले में टंट्या मामा की रथयात्रा घूमी ओर पूरे जिले में इस कार्यक्रम को लेकर एक अच्छा माहौल बनाया। इस रथ यात्रा का समापन गुरुवार को जिला मुख्यालय पर होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.