श्रावण पर्यन्त अखंड अभिषेकात्मक अतिरुद्र 21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन का आयोजन

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
——–
अलीराजपुर के प्राचीन राज राजेश्वर महादेव मंदिर राजवाड़ा प्रांगण में श्रावण मास के पावन पर्व पर सम्पूर्ण श्रावण मास तक अखंड अभिषेकात्मक अतिरुद्र 21 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण व पूजन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 25 जुलाई से 24 अगस्त तक चलेगा। इस आयोजन के लिए बारिश के मौसम को ध्यान में रख कर वाटर प्रूफ डॉम लगाया गया है।
प्रतिदिन लाखो की संख्या में शिवलिंग का निर्माण

पार्थिव शिवलिंग के निर्माण में नगर के सभी समाज की महिलाओं तथा नवयुवतियों का विशेष सहयोग मिल रहा है, तथा प्रतिदिन शिवलिंग निर्माण की संख्या बढती जा रही हैं। प्रथम दिन 35,000 शिवलिंग का निर्माण हुआ था, और अब ये संख्या 1,50,000 से भी ऊपर पहुंच गयी हैं।

एक माह तक चलेंगे विभिन्न आयोजन

एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में 3 अगस्त से 9 अगस्त तक संगीतमय शिवपुराण कथा, 12 अगस्त से 18 अगस्त तक संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ, 22 अगस्त से 24 अगस्त तक शतचण्डी पाठ व पंच कुण्डात्मक यज्ञ का आयोजन होगा।
शिव महापुराण कथा के यजमान अलीराजपुर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल, अतिरुद्र यजमान व संयोजक नगरपालिका उपाध्यक्ष मकु परवाल, पार्थिव शिवलिंग निर्माण के यजमान समाजसेवी अरुण व्यास, श्रीमद भागवत कथा के यजमान श्रीमती सुमन बेन (आम्बुआ) तथा शतचंडी पाठ के यजमान प्रकाशचंद्र राठौड है। शिवपुराण परम पूज्य गुरुदेव ज्योतिषाचार्य सुभाष शर्मा (दत्तीगांव) तथा श्रीमद्भागवत कथा पंडित कमलेश नागर (नानपुर) के मुखारविंद से होगी।
उक्त आयोजन के दौरान 1 अगस्त, 8 अगस्त, 15 अगस्त तथा 22 अगस्त को भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है। इस आयोजन के लिए संरक्षण मंडल बनाया जिसमे प. श्रीकृष्ण शर्मा, प. गोविन्द पाण्डेय, प. रमेश  पाण्डेय, प. योगेश्वर शास्त्री, प. नवीन अत्रे तथा प. रामेश्वर भार्गव है। कार्यकारिणी समिति में प. प्रदीप मण्डलोई, प. हेमंत त्रिवेदी, प. अक्षय पाण्डे, प. संदीप शर्मा, प. उमेश शर्मा है। पार्थिव शिवलिंग का श्रृंगार प. अमन पड्या द्वारा प्रतिदिन रंगबिरंगी आकर्षक रांगोली के रूप में किया जा रहा है। इस आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था परशुराम वेदपुराण प्रचार अनुष्ठान समिति मध्यप्रदेश द्वारा की जा रही है।श्रावण पर्यन्त चलने वाले इस एक माह के आयोजन में पुजारी  गोविन्द जोशी, आचार्य प. भारत जी शर्मा (नागदा),  निरंजन मेहता,  कृष्णकांत बेड़िया, प्रमोद मंत्री तथा नगर के सभी हिन्दू समाजो का सराहनीय सहयोग मिल रहा हैं। राज राजेश्वर महादेव मंदिर समिति ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.