मादक पदार्थों की तस्करी करने व नशेडिय़ों पर पुलिस ने कंसा शिकंजा, एसडीओपी ने बैठक रख मेडिकल स्टोर्स संचालकों को दी नसीहत

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर मे बड़ंती नशाखोरी स्थानीय पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। बीते कुछ सालो में नशे की लत में पड़े युवाओं की सख्या ओर बड़ रहे अपराधों ने स्थानीय पुलिस को खासा परेशानी में डाल रखा है। जिस सख्त रवैया अपनाते हुए एसडीओपी एमएस गवली नशाखोरी के खिलाफ अपना मोर्चा खोलते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों में कई नशेडिय़ों को रंगे हाथों पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है व कइयों पर नार्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए है। हाल ही में 4 नशाखोरों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनसे सघन पूछताछ कर नशीले पदार्थ का सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना तक पंहुचने का प्रयास किया जा रहा है।
मेडिकल ऐसोसिएशन के साथ की बैठक
नगर के युवाओं को ड्रग (नाइट्रेट के जहरीले नशे) से बचाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा कई वांछनीय कदम उठाये जा रहे है। इसी क्रम में एसडीओपी गवली एवं थाना प्रभारी एस एन रावत द्वारा नगर के मेडिकल ऐसोसिएशन की बैठक आहुत कि गई। बैठक में एसडीओपी ने नाम लिए बिना कहा कि नगर के कुछ मेडिकल व्यापारी अतिरिक्त मुनाफा लेने के फेर में एविल एवं अन्य नशे के लिए प्रयुक्त होने वाली दवाई बिना डॉक्टर के परामर्श के दे रहे है। एविल तथा नार्को से संबंधित कुछ ंजेक्शन जो कि बिना डॉक्टर की सलाह के अनुरोध किया कि ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना भी पुलिस को दे जिससे वह नगर से इस नशे के जहर का सफाया किया जा सके। इस दौरान बीएमओ हरिओम गुर्जर के साथ केमिस्ट सिद्धार्थ कांकरिया, अशोक जैन, नंदन जैन, फोजमल नायक, चिंटू कांकरिया, प्रशांत उपाध्याय, राजनीकांत उपाध्याय समस्त मेडिकल संचालक मौजूद थे।
नगर करे सहयोग-
एसडीओपी गवली ने अवसर पर अपील की किअगर आपके पास नशाखोरी, जुआं, सट्टा से संबंधित किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखा जाता है तो तुरंत मुझे सूचना दे। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतया गुप्त रखा जाएगा व जानकारी देने पर तुरंत कार्रवाई होगी। युवाओं में जागरुकता हेतु प्रत्येक वार्ड में समझाइश हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नशे की गिरफ्त में आ चुके युवा जो इससे मुक्त होना चाहते वे भी अगर हमसे संपर्क करेंगे तो उनकी भी इस जहर से मुक्ति हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.