भाबर ने किए असंगठित मजदूरों को स्मार्ट कार्ड का वितरण

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर। ग्राम सजेली नानजीसात, देदला एवं मोखड़ा में स्मार्ट कार्ड वितरण किए गए। इसके अलावा सिम्स के वंचित कर्मचारियों के लिए प्रक्रिया शुरू की। भाबर ने कहा कि स्मार्ट कार्ड का लाभ सभी को लेना चाहिए। यह शासन की महत्वपूर्ण योजना में से एक है। उन्होंने कहा कि अभी कई किसान असंगठित मजदूर स्मार्ट कार्ड से वंचित हैं। उन्हें भी जल्द लाभ दिलाया जाएगा। इस अवसर पर महिला मोर्चा के जिला मंत्री अर्चना शर्मा, सजेली नानजीसात के सरपंच दुर्गा कमलेश डामोर, मंत्री लक्ष्मण सिंह हाडा, देदला के सरपंच शांतिबेन, मंत्री बलवंत, मोखड़ा के सरपंच लीला गोपाल, मंत्री कुशाल सिंह एवं जनपद के अधिकारी के साथ स्टाफ मौजूद रहा।
जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया
वंचित लोगों केा जल्द ही आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। साथ ही पुराने आवेदन पर स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा। शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर लगातार शिविर का आयोजन हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.