अलीराजपुर लाइव के लिऐ ” पारससिंह” की रिपोर्ट ।
अलीराजपुर जिले के जोबट विकासखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्कूल खैरवा के ” मसाना” फलिया में आज 19 बच्चे मिड डे मील मे ” खिचडी ” खाने से अचानक फूड पाइजनिंग का शिकार हो गये । उन्हें शिक्षक दिलीप डुडवे द्वारा तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट लाया गया जहां सभी का उपचार जारी है ताजा सुचना के अनुसार सभी बच्चे खतरे से बाहर है इस संबध मे शिक्षक दिलीप डूडवे ने बताया कि करीब 3.30 बजे स्कूली बच्चों को समूह की ओर से खाने मे दाल- चावल मिक्स खिचडी दी गयी थी । करीब 4.15 पर शिक्षक ने पाये कि बच्चे उलटीया कर रहे है तो उन्हें तुरंत जोबट लाया गया साथ ही परिजनो को भी सूचना दी गयी । इस मामले मे उपचार करने वाले डा अतुलकर एंव डा सिसोदिया ने बताया कि सभी बच्चे अब खतरे से बाहर है
कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश
—————————————–
इस पूरे मामले को अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा ने गंभीरता से लिया है अलीराजपुर लाइव को उन्होंने बताया कि ” सभी बच्चे अब ठीक है लेकिन मामले की जांच करवाई जायेगी तथा दोषी पाये जाने पर समूह या जिम्मेदारों पर कारवाई भी की जायेगी । फिलहाल कलेक्टर ने पूरे मामले पर जोबट एसडीएम से प्रतिवेदन मांगा है