हरदासपुर प्रेमी युगल ‘दरिंदगी कांड’ मामले में शेष चार आरोपी भी गिरफ्तार, एसपी ने उठाया यह बड़ा कदम

0

फिरोज खान (बबलू) की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले के आम्बुआ थाना के हरदासपुर गांव में विगत सप्ताह एक प्रेमी युगल के साथ लडक़ी के मायके वालों द्वारा दी गई दरिंदगी मामले में आज दो बड़े डेव्लपमेंट हुए हैं। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के बाद हरदासपुर गांव के सभी छह बंदूक के लाइसेंस स्थाई रूप से निरस्त करने का अनुरोध पत्र अलीराजपुर कलेक्टर को भेजा है, जिन लोगों के हथियार लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की गई है उनमें खुमानसिंह, दिनेश चौहान, मालसिंह, केकडिया, किशन, खुमान शामिल है। इसके अलावा एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले मेें नामजद छह आरोपियों में से शेष चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र, वालसिंह, नानकिया एवं केरमसिंह शामिल है। गौरतलब है कि हरदासपुर गांव के केरमसिंह की लडक़ी ने विगत कुछ माह पूर्व अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया था और इसके बाद सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार लडक़े पक्ष वालों ने वधू मूल्य के रूप में 70 हजार रुपए व दो बकरे लडक़ी पक्ष को दे दिए थे। उसके बाद यह प्रेमी दंपती काम के लिए गुजरात चले गए थे तथा विगत 24 जुलाई को दिवासा पर्व मनाने के लिए गांव लौटे थे तथा अपने काका के यहां सोए हुए थे, तभी लडक़ी के पिता एवं चाचा ने 25 जुलाई की सुबह 4 बजे इस प्रेमी दंपती को बंदूक के दम पर उठाया और अपने फलिये में ले गए थे जहां उन्होंने अपनी बेटी को अद्र्धनग्न कर उस पर पानी डाला और कैंची से उसके बाल काट दिए तथा दामाद को खंभे से बांधकर पिटा गया, इतने में ही आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने दोनों को पेशाब भी पीने को मजबूर किया। बाद में डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर दोनों को मुक्त करवाया था, इसके बाद पूरी घटना की एफआईआर आम्बुआ पुलिस थाने पर दर्ज की गई थी। मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि अलीराजपुर लाइव ने सबसे पहले इस घटना का खुलासा किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.