दो वर्ष से अधूरा पड़ा 2 किमी का मार्ग, जिम्मेदार अफसर नहीं ले रहे सुध, राहगीर मुसीबत में

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
झाबुआ ब्लॉक के तहत आने वाले ग्राम पंचायत वगई में सुदूर सडक़ बनाई गई जो उमरिया सालम से होकर वगई फाटक तथा अनास नदी पुल तक का दो किमी का सडक़ मार्ग बनाया गया है परंतु 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सडक़ मार्ग पर ग्राम पंचायत ने मिट्टी डाल दी और रोलर से दबाया तक नहीं गया और नतीजा बारिश के मौसम में राहगीरों के लिए दुर्घटना का खतरा बन रहता है और दोपहिया वाहन चालक मिट्टी भरे इस रोड पर फिसलकर प्रतिदिन घायल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार है कि इसका निर्माण करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। मूसलाधार बारिश के बाद इस मार्ग पर यातायात लगभग बंद हो जाता है। उमरिया सालम के ग्रामीणों का कहना है कि यहां से राणापुर शहर की दूरी 15 किमी है और झाबुआ 16 किमी ही है जो हमारे करीब पड़ता है। वहीं बारिश में यातायात बंद हो जाने से यहां के ग्रामीणों को शहर आने-जाने में जमकर मशक्कत करनी पड़ती है। इस मार्ग के बारे में सरपंच से बात की गई तो उनका कहना है कि बारिश के बाद रोड का काम शुरू किया जाएगा, जबकि यह मार्ग वर्ष 2017 में पूर्ण हो जाना चाहिए, लेकिन ग्रामीणों को इस बदहाल मार्ग से अभी भी जूझना पड़ रहा है। जिम्मेदार आला अफसरों ने इस मार्ग के लिए अभी तक सुध नहीं ली है। मार्ग पर मिट्टी डालने से दुर्घटनाएं बढ़ रही है और बारिश होने के बाद मार्ग बंद हो जाता है लेकिन जिम्मेदारों को शायद ग्रामीणों और राहगीरों की इस समस्या से कोई लेना-देना नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.