पटवारी-पंचायत की सांठगांठ से बना डाली अमानक स्तर की नाली से मार्ग हुआ सकरा, राहगीरों की परेशानी बढ़ी

0

पन्नालाल पाटीदार, रामनगर
वर्ष 2015-16 में ग्राम पंचायत अलस्याखेड़ी ने हनुमान रोड से रताम्बा रोड तक मुर्रम की भराई कर रोड का निर्माण किया था। दरसअल यह रोड ग्राम पंचायत ने किसानों की सुविधा की दृष्टि से खेतो पर ट्रैक्टर व कृषि यंत्र ले जाने के लिए बनाया गया था। लिहाजा अब इस रोड पर एक मोटरसाइकिल निकालने के लिए दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल बारिश से रोड के समीप खेतों में पानी भर रहा था खेत मालिक की शिकायत के पर हल्का पटवारी वेलसिंह भूरिया द्वारा रोड के समीप नाली बनाने के लिए चूने की लाइन डाली थी लेकिन रोड के समीप स्थित रामेश्वर, दुबलिया व नाथूलाल पाटीदार ने नाली की खुदाई के लिए जेसीबी लगाई लेकिन ये नाली पटवारी द्वारा डाले गए चुने की लाइन को छोडक़र बीच रोड पर खोदी गई। लिहाजा यह रोड सकरा हो गया है और अब किसानों के ट्रैक्टर आदि इस रोड से आनेजाने बंद हो गए है। नाली रोड पर बनाने की शिकायत किसानों ने पटवारी ओर पंचायत से भी की लेकिन शिकायत के पटवारी वेलसिंह भूरिया ओर पंचायत के सरपंच गंगाराम सिंगाड केवल मौका देखकर चले गए कोई कार्रवाई नही जिससे किसानों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा किसान नंदकिशोर, राजाराम और जगदीश ओर मडिया का कहना है कि पटवारी ओर सरपंच से सांठगांठ कर नाली डाली गई चुने की लाइन को छोडक़र रोड पर खोदी गई है और शिकायत के बाद मौके पर आने के बाद भी पटवारी व पंचायत द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई है जिससे पटवारी और सरपंच की कार्यप्रणाली पर किसानो में आक्रोश व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.