अपनी मर्जी से शादी करने वाली युवती के मायके वालों ने मारपीट कर मुंडन किया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आदिवासी समाज में भागकर विवाह कर देने की पुरानी परंपरा आज भी कायम है। ऐसे विवाह को सामाजिक मान्यता देने हेतु परंपरा के अनुसार समाज की पंचायत में लडक़ी पक्ष लडक़े पक्ष से नकद राशि, अनाज, शराब, बकरे आदि लेकर सुलह कर लेते है जिसके बाद झगड़ा समाप्त हो जाता है। मगर यहां एक ग्रामीण क्षेत्र में झगड़ा समाप्त होने के बावजूद लडक़ी पक्ष ने पुन: झगड़ा कर अपनी लडक़ी को जबरन घर ले गए तथा मारपीट कर युवती का मुंडन कर दिया। युवती के पति की शिकायत पर थाना आम्बुआ में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर निवासी रितेश पिता दिलीप सिंह अपने ही गांव की युवती नानकी को विगत महीने भगाकर ले गया तथा दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद लडक़ी पक्ष ने लडक़े पक्ष के साथ समाज की पंचायत में सुलह करने की बात रखी जिसके बाद लडक़े पक्ष ने 70 हजार नकदी तथा बकरे आदि लेकर झगड़ा समाप्त कर आपसी सुलह की गई। लेकिन2 दिन पूर्व लडक़ी पक्ष के कुछ लोगों अचानक रितेश के घर हथियार लेकर आ धमके तथा गाली गलोज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी लडक़ी नानकी को बाल पकडक़र घसीटते हुए तथा बंदूक के कुंदे से मारपीट करते हुए घर ले गए जहां पर उन्होंने नानकी के सिर के बाल कैंची से काटकर उसका मुंडन कर दिया। घटना की सूचना फरियादी रितेश पिता दिलीप सिंह ने आंबुआ थाने को दी जहां पर अपराध 97/18 धारा 452, 148 149, 294, 323, 506, 354 बी के तहत आरोपी केरम पिता वालसिंह, मालसिंह पिता जुवान सिंह, नानचिया पिता वालसिंह, वालसिंह पिता जुवानसिंह, दिनेश पिता जानसिंह, नरेंद्र पिता धनसिंह के खिलाफ प्रकरण कायम कर जांच प्रारंभ कर दी। समाचार लिखे जाने तक आरोपी गणों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी जिसका प्रयास किया जा रहा है थाना प्रभारी विकास कपीस के अनुसार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.