हड़ताली कर्मचारियों ने ‘वेतन विसंगति टी स्टाल’ लगाकर 2 रुपए में चाय बेची, सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश

0

फिरोज खान ब्यूरो चीफ, अलीराजपुर
वेतन विसंगति दूर करने और रमेशचंद्र शर्मा समिति द्वारा की गई 23 सूत्री अनुशंसाओं को लागू कराने को लेकर मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय/चतुर्थ श्रेणी सयुंक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 23 जुलाई से लिपिक वर्ग और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी काम बंद हड़ताल और धरना प्रदर्शन जारी है। हड़ताल के आठवें दिन भी जिला मुख्यालय पर इस हड़ताल का व्यापक असर देखा गया। सोमवार को फतेह क्लब पर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भीड़ जुटी और वेतन विसंगति दूर करो, हमारी मांगे पूरी हो-हल्ला बोल हल्ला बोल नारों के साथ सरकार के विरुद्ध अपना कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर बस स्टैंड पर ‘वेतन विसंगति से ग्रस्त टी स्टाल’ के नाम पर स्टाल लगाकर 2 रुपए में चाय बेची गई जिसमें बड़ी संख्या में आम लोगों ने चाय का लुत्फ उठाया, जिसमे बड़ी संख्या में हड़ताली कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में अपनी मांगे पूरी नही होने तक यह आंदोलन जारी रखने का दृढ़ संकल्प ज्ञापित किया और सरकार की लिपिक और चतुर्थ श्रेणी विरोधी रीति नीति का घोर विरोध किया। गौरतलब है कि जिले के समस्त विभागों के 260 लिपिक अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर भी विभिन्न विभागों के लिपिक और चतुर्थ श्रेणी की इस अनिश्चितकालीन काम बन्द हड़ताल से सभी विभागों के सरकारी कामकाज आठ दिन से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। 25 तारीख से 30 तारीख तक वेतन के बिल कोषालय में भेज दिए जाते है किंतु लिपिकों की हड़ताल के कारण वेतन बिल ही तैयार नही हुए है, इस कारण जिले के 37 विभागों के 60 डीडीओ से वेतन पाने वाले लगभग 600 हजार अधिकारियोए कर्मचारियों का वेतन जुलाई माह का समय पर नहीं मिल पाएगा। अधिकारी सहित बाहरी लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में इक_े हुए महिला-पुरुष कर्मचारियों ने यहां जोरदार धरना प्रदर्शन किया और लिपिक वर्ग की वेतन विसंगति दूर कर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग सरकार के समक्ष रखी। आठवे दिन आयोजित धरना प्रदर्शन को जिला लिपिक संघ के अध्यक्ष दिलीपसिंह पंवार, सरंक्षक अनिल दसौंधी, अलाउद्दीन चंदेरी, एमआर खान, धर्मेंद्रसिंह चौहान, राजेन्द्र अवासिया, निरजा चंदेल, रमेश गहलोत, स्वरूप क्षीरसागर, राजेश बिसिया आदि ने सम्बोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.