अलीराजपुर लाइव के लिऐ नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट । अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आय॔ ने अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान को रेल का इंजन करार देते हुए उनकी तारीफ यह कहते हुऐ कि है कि हमारा इंजन ( विधायक नागरसिंह) मजबूत होगा तो हम सब डब्बे अपने आप मजबूत होगे इसलिए अपने इंजिन को मजबूत करो । दरअसल अंतरसिंह आय॔ नानपुर के समीप ” राजावाट” मे करोडो रुपये के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने आये थे उनके साथ विधायक नागरसिंह चौहान , माधोसिंह डाबर , किशोर शाह , कलेक्टर शेखर वर्मा , जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चौहान सहित बडी संख्या मे भाजपाई मौजूद थे ।

