नगर के बीचोबीच स्थित दो दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना नकदी 25 हजार व सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर ले जाने में रहे सफल

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर में फिर चोरी की बड़ी वारदात हुई। गणेश मंदिर गली में 2 दुकानों पर चोरों ने बोला धावा। नगर में बीते दिनों चोरी एवं ताला टूटने व गाडिय़ों से बैटरी चुराने के मामले दर्ज हुए है पर चोरियों की वारदात पर अंकुश न लगते हुए नगर की व्यस्ततम बाजार आजाद चौक से लगी गणेश मंदिर गली में दो दुकानों पर एक साथ बदमाशों ने हाथ साफ किया। गणेश मंदिर गली में राज गारमेंट्स एवं बैग प्रतिष्ठान पर बदमाशों ने नकदी पर तो हाथ साफ किया। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी अपने साथ चोरी कर ले जाने में सफल रहे। दुकान मालिक शफाकत बोहरा ने बताया कि बदमाश गल्ले में रखे 25 हजार नकदी व 32 इंची एलईडी टीवी व सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी निकाल ले गए। वही पास ही की स्टेशनरी के मालिक महावीर मेहता ने बताया कि दुकान से गल्ला तोड़ कर तकरीबन 5 हजार रुपये नकदी पर बदमाशों ने हाथ साफ किया। लगातार बढ़ती चोरियों की वारदात से पूरे नगर में खौफ का माहौल है व पुलिस प्रशासन पर असंतोष है। चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही नप अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा नेता विश्वास सोन, महेश नागर व बड़ी संख्या में घटना स्थल पंहुचे पर व पुलिस प्रशासन से वारदातों व अंकुश लगाने हेतु सघन जांच एवं सख्त कार्रवाई करने की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी मनोहरसिंह गवली व थाना प्रभारी कुशलसिंह रावत मौके पर पंहुचे व पूरी घटना की जानकारी ली। एसडीओपी मनोहरसिंह गवली ने नगर में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु गश्त बढ़ाने व गश्ती कर रहे जवानों द्वारा अपने क्षेत्र में गश्त की जा रही है या नहीं ये देखेने के लिए पुलिस वाहन की राउंड बढ़ाने व सीसीटीवी के माध्यम से गश्ती पर निगरानी करने की बात रखी व बदमाशों को पकडऩे के सख्त कार्रवाी करने व रात्री 11 बजे के पश्चात अनावश्यक रुप से घूमने वालो पर रोक लगाने हेतु पूछताछ करा जाएगा। गौरतलब है कि विगत दिनो बदमाशों ने 24 जुलाई को वार्ड 4 में मुस्तफा मदरानी वाला एवं होजेफा डेडी के सूने मकानों पर ताले तोड़े थे व संजय कालोनी में संजय शर्मा के भी बड़ी वारदात करने में कामयाब हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.