रोजगार मेले में 76 युवक-युवतियों का साक्षात्कार के लिए हुआ चयन, 10 को मिला दुबई में रोजगार

0

रितेश गुप्ता, थांदला
प्रधान मंत्री कौशल केंद्र थांदला में 24 जुलाई को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। नगर तथा आसपास के कई युवक एवं युवतियों ने रोजगार मेला का लाभ लिया। मेला का उद्घाटन महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा संजय कलसिंह भाबर के मुख्य आतिथ्य, प्राचार्य शासकीय स्नातक महाविद्यालय थांदला प्रदीप संघवी के अध्यक्षता एवं राकेश सोनी, विधायक प्रतिनिधि थांदला और नाथूराम पाटीदार, जिला महामंत्री किसान मोर्चा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। रोजगार मेला में 150 से ज्यादा युवक एवं युवतियों ने साक्षात्कार दिए जिनमे 76 युवक युवतियों को नियुक्ति हेतु चिन्हित किया गया। दुबई के लिए आई कंपनी ग्रुप एल ने 10 व्यक्तियों को नियुक्ति हेतु चिन्हित किया। रोजगार मेला का समापन गेंदाल डामोर अध्यक्ष जनपद थांदला के मुख्य आतिथ्य, आनंद चौहान सांसद प्रतिनिधि के अध्यक्षता, विकास रावत पार्षद प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सेंटर मैनेजर अमिय जाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन भूपेंद्र करमदिया ने किया। रोजगार मेला को सफल बनाने में समीर भूरिया, मुकेश मावी, शोभाराम अंसार, लेखा रंजीता मंसारे,अविनाश कटारा तथा थांदला के समस्त पत्रकारों का विशिष्ट योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.