प्रोत्साहन राशि की छात्रवृत्ति के लिए दर-दर भटक रहे परिजन

0

हरीश राठौड़, पेटलावद

घुमक्कड़ जाति के दो बच्चों के पिता दो साल से अपने बच्चों की विशेष प्रोत्साहन राशि की छात्रवृत्ति के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन हर बार निराशा हाथ लग रही है। इस संबंध में विजयसिंह पंवार ने कई बार शिकायत भी की। फिर भी निराकरण नहीं हो पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव और रिया पिता विजय सिंह पंवार प्रोग्रेसिव स्कूल के नियमित छात्र हैं, जहां पर उनका घुमक्कड़ विमुक्त जाति के सदस्य के रूप में पंजीयन भी हुआ है और उन्होंने जाति प्रमाण पत्र भी लगाया है। इसके लिए स्कूल की ओर से सारी जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई। वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि हमारे द्वारा दोनों बच्चों की छात्रवृत्ति 2016-17 व 2017-18 की राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसमें बालक की 14 हजार और बालिका की 17 हजार रुपए की राशि है। इसके लिए जनपद पंचायत में बारिया बाबूजी से संपर्क करना होगा। इस संबंध में विजय पंवार ने कई बार संपर्क किया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।
ऐसे कई मामले होंगे, जांच हो
घुमक्कड़ विमुक्त जाति के जिला अध्यक्ष अजय पंवार का कहना है कि यह तो दो बच्चों की बात सामने आई है। हमारी जाति के कई ऐसे बच्चे होंगे, जिनकी छात्रवृत्ति आज तक नहीं मिली और उस पर कोई कार्रवाई भी नहीं हुई होगी। इसलिए हम चाहते है कि इस मामले में प्रशासन संपूर्ण जांच कर छात्रवृत्ति में हो रहे घोटाले को उजागर करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.