पौधारोपण कर रोटरी क्लब अपना ने मनाई चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
आजाद हूं आजाद रहूंगा अपनी अंतिम सांस तक देश की सेवा करने वाले मध्य प्रदेश झाबुआ अलीराजपुर की माटी पर जन्मे चंद्रशेखर आजाद की जयंती का आयोजन पौधारोपण उत्सव के रूप में रोटरी क्लब अपना व इंटरेस्ट क्लब द्वारा आयोजित किया गया। रोटरी क्लब अपना के समस्त पदाधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक स्कूल पहुंचे जहां पर उन्होंने बीईओ बज्रनंदन शर्मा एवं वहां के स्कूली छात्र एवं अध्यापकों के साथ पौधारोपण किया। तत्पश्चात बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बालिका स्कूल के प्राचार्य देवहरे द्वारा चंद्रशेखर आजाद की जीवनी के बारे में बताया गया व रोटरी क्लब अपना ने पूर्व में लगाएं पौधों के आसपास की सफाई एवं उनका ध्यान रखने का भी संदेश बालक बालिकाओं को दिया।
इंटरेक्ट क्लब का किया गया गठन
शिक्षा सेवा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीव मजबूत करने के लिए जिस तरह से एनसीसी-स्काउट का उपयोग शासकीय स्कूलों में होता है उसी तरह से रोटरी क्लब में बालक बालिकाओं की नींव मजबूत करने और सेवा भावना जागृत करने के लिए इंटरेक्ट क्लब बनाया जाता है। इसमें 20 बालकों का ग्रुप शासकीय बालक स्कूल से एवम 20 बालिकाओं का ग्रुप बालिका स्कूल से बनाया गया। जिसमें स्वच्छता मिशन एवं शिक्षा स्वास्थ्य संबंधित कई आयोजन जिससे अच्छा संदेश नगर में जा सके को लेकर इंटरेक्ट क्लब, रोटरी क्लब के साथ मिलकर कार्य करेगा। इंटरेक्ट क्लब बालको के अध्यक्षक की घोषणा गुरु पूर्णिमा के दिन की जाएगी एवं इन्टेक्ट क्लब बालिका की अध्यक्षा इंटेकर तयबा खान को बनाया गया। इस अवसर पर सीएमओ प्रमोद तोषनीवाल, 2 वर्षीय बालिका आध्या नायक, रोटरी क्लब अपना के सरंक्षक भरत मिस्त्री, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल नायक, रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश प्रजापत, रोटेरियन संजय गुप्ता, डॉ. किशोर, कयूम खां, राजेश भंडारी, सुमित मूथा एवं निलेश भानपुरिया उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.