9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को भव्य रूप से मनाएगा जयस, रूपरेखा तय

0

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट
जयस के नेतृत्व में लाबरिया स्थित गौशाला पर 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति जयस की बैठक भारतसिंह गामड़ की अध्यक्षता में की गई। सुनील रावत द्वारा आदिवासी इतिहास पर विस्तृत चर्चा की तथा सभी की सहमति से विश्व आदिवासी दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के उपलक्ष में आदिवासी संस्कृति की विशाल रैली एवं धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। रैली में आदिवासी गीत नर्मदा कैंसिल मन मा बोले मोर लव लेटर लाइव डबवाली गुजरात के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार अर्जुन आर मेडा एवं गुजरात के लोकप्रिय गायक कलाकार विक्रम चौहान एवं झाबुआ से दिलीप थंदार व उनकी टीम 8 अगस्त को राजगढ़ में अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन की तैयारी पर रामचंद्र मेडा इश्वर डिंडोर ने विशेष चर्चा की। बैठक में नांदला तिलोली, छायण बरमंडल दुनिया गढ़ी, देदला, बरम, खेड़ी, रघुनाथपुरा, रुपारेल, गोलपुरा, सरदापुर, राजगढ़, दत्तीगांव, रिंगनोद, सुल्तानपुर, काबरिया, संदला के जयस नेतृत्व कर्ताओं ने आदिवासी पर्व को बड़े धूमधाम से मनाने की रूपरेखा बनाई। आभार व्यक्त सुनील डावर ने किया उक्त जानकारी आईटी सेल प्रभारी राजेन्द्र गामड ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.