कौशल विकास व उद्यम मंत्रालय का रोजगार मेला 24 को, दुबई में भी रोजगार करवाया उपलब्ध

0

रितेश गुप्ता, थादंला
कौशल भारत कुशल भारत के नारे के साथ बेरोजगारो को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने की लक्ष्य के तहत कौशल विकास एवं उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जिले का मॉडल सेंटर प्रधानमंत्री कौशल केंद्र झाबुआ (थांदला) का गठन जनवरी 2018 में रघुनंदन मार्ग चर्चगली में किया गया। केंद्र द्वारा 5 जॉब रोल के अंतर्गत प्रशिक्षण का कार्य सफलता पूर्वक पूरा किया गया। वर्तमान में प्रशिक्षित एवं उत्तीर्ण बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 24 जुलाई को एक रोजगार मेला का आयोजन प्रधानमंत्री कौशल केंद्र द्वारा किया जा रहा है। इस रोजगार मेले दुबई में रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह अवसर सभी राज मिस्त्री तथा भवन निर्माण का कार्य जानने वाले कारीगर, शटरिंग, बारवेंडिंग, स्टील फिक्सर, हेल्पर घर कार्य में दक्ष क्लीनर्स-सिक्योरिटी गार्ड के लिए है। ग्रुप कंपनी के अलावा गुजरात में इंदौर के साथ जिले में रोजगार देने दिलाने हेतु कई कंपनी प्रार्थियों का चयन करेंगे। चयनित प्रार्थियों को ऑफर लेटर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इच्छुक युवक प्रधान मंत्री कौशल केंद्र थांदला में आकर प्रात: 9.30 बजे से अपना पंजीयन करवाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.