कार्यकर्ताओ की बैठक में भूरिया ने कमर कसकर तैयार रहने को कहा

0

झाबुआ लाईव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

IMG-20150802-WA0334थांदला – प्रदेश के मुख्यमंत्री झाबुआ जिले के आदिवासीयो को अपने झुठे वादो एंव थोथी घोषणाओ के द्वारा बरगलाना चाहते है लेकिन प्रदेष के साथ ही झाबुआ जिले की जनता भी भाजपा व उसके घोषणावीर मुख्यमंत्री के झुठे प्रलोभनो मे आने वाली नही है । झाबुआ जिले में उपचुनाव होने वाले हे जिसकी वजह से अब भाजपा नेताओ को झाबुआ जिले की याद आ रही है इसके पहले मुख्यमंत्री को झाबुआ जिलें के आदिवासीयो की परेषानीया नही दिखी । उक्त आरोप पूर्व सांसद कांतीलाल भूरीया ने ब्लाक कां्रग्रेंस कमेटी थांदला द्वारा आयोजित कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित करते हुवे लगाये भूरीया ने कार्यकर्ताओ से कहा कि भाजपा के झुठ को आमजन तक पहूचाये तथा आगामी लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनानें के लिये तन मन धन से जुटजाने का आव्हान किया । बैठक को जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरीया ने संबोेधित करते हुवे कहा कि भाजपा ने जीते जी तो दिलीपसिंह भूरीया की उपेक्षा की और अब चुनाव में आदिवासीयो के वोट लेने के लिये दिलीपसिंह के नाम को भुना रही है लेकिन अब आदिवासी भाजपा के जाल में फसंने वाले नही है इस चुनाव में भाजपा को सबक सिखा देगें । बैठक को पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर , जनपद अध्यक्ष गेदाल डामोर , जनपद सदस्य चेनसिंह डामोर ,, पार्षद किषोर खडिया , अक्षय भटट , सरपंच रालु वसुनिया , रसूल भाबर , जसवंतसिंह भाबर  आदि ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष आषीष भूरीया , प्रवक्ता हर्ष भटट ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेष डामोर , युवानेता सुधीर भाबर , मनीश अहिरवार , आनंद चैहान , विकास रावत , जयसिंह वसुनिया , आदि कई सरपचगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक मे थांदला जनपद के सरपंच स्ंाघ का गठन भी किया गया जिसमे मछलईमाता सरपंच रामचंद्र वसुनिया अध्यक्ष , बापू कटारा उपाध्यक्ष दीपू बिलवाल सचिव व मंलिजा भाबोर को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया । नवनियुक्त कार्यकारिणी को भूरीया ने बधाई दी । बैठक का संचालन युवानेता जितेन्द्र धामन ने व आभार कांग्रेस नेता नगीन शाह ने व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.